
- बालों को हेल्दी रखने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है.
- मेथी वाले पानी के सेवन से बालों को स्वस्थ रखा जा सकता है.
- एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम होते हैं.
Best Foods For Hair: मौसम में बदलाव होने के चलते सबसे ज्यादा असर हमारे बालों और स्किन पर पड़ता है. हवाओं का तेज चलना, धूल, धूप और बारिश में बाल डैमेज होने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं. ऐसे में हमें अपने बालों की केयर ज्यादा करने की आवश्यकता होती है. असल में बालों को उतने ही पोषक तत्वों की जरूरत होती है जितना की हमारी बॉडी को हेल्दी रहने के लिए चाहिए. इसलिए बालों को सिर्फ बाहर से हेल्दी रखने और केयर करने की जगह आप उनको अंदर से स्वस्थ रखे वो भी कुछ हेल्दी डाइट को अपना कर. तो अगर आप भी अपने झड़ते, टूटते और कमजोर बालों की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिनका सेवन कर आप अपने बालों को हेल्दी रख सकते हैं.
बालों को मजबूत बनाने में मददगार हैं ये फूड्सः
1. अंडेः
बालों को हेल्दी रखने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है. अंडे को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. आप अपनी डाइट में अंडे को शामिल कर प्रोटीन की कमी को दूर कर सकते हैं.
Aloe Vera For Skin: स्किन, हेयर, पिंपल्स और चेहरे के काले दाग धब्बे दूर करने में मददगार है एलोवेरा

आप अपनी डाइट में अंडे को शामिल कर प्रोटीन की कमी को दूर कर सकते हैं.
2. मेथीः
मेथी वाले पानी के सेवन से बालों को स्वस्थ रखा जा सकता है. मेथी दाना में फोलिक एसिड, विटामिन ए, विटामिन के और विटामिन सी मौजूद होता है, साथ ही पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन जैसे आवश्यक खनिज भी होते हैं जो बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.
3. बादामः
बादाम में पाया जाने वाला विटामिन ई केराटिन के उत्पादन को बढ़ाकर बालों को झड़ने से रोकने में मदद कर सकता है. बालों की ग्रोथ के लिए बादाम का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
4. एलोवेराः
एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम होते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं. बालों को कमजोर होने से बचाने के लिए आप एलोवेरा जूस का सेवन कर सकते हैं.
डॉक्टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Pickle Preservation Methods: मानसून में अचार को फंगस से बचा सकते हैं ये आसान तरीके
High Protein Snacks: टी टाइम के लिए बेस्ट स्नैक है क्रिस्पी चिली चना रेसिपी
Bubble Chocolate: चॉकलेट खाना है पसंद तो ट्राई करें ये यूनिक बबल चॉकलेट
Weight Loss Tips: वजन घटाने की सोच रहे हैं तो नाश्ते में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन
Acidity Home Remedies: एसिडिटी से तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं