
Benefits Of Papaya: पपीता एक ऐसा फल है जो आपको कहीं भी आसानी से मिल जाएगा. पपीता कच्चा हो या पका इसमें इतने सारे मिनरल, विटामिन, प्रोटीन, एनर्जी आदि है कि वह बहुत सारे रोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. पपीता को घर पर भी थोड़ी सी जगह पर आसानी से लगाया जा सकता है. पपीता का सेवन करने से सूजन का दर्द कम करने के साथ-साथ ब्लड को भी शुद्ध किया जा सकता है. पपीता में विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर, एनर्जी जैसे पौष्टिक तत्व होते हैं. जो शरीर को कई बीमारियों के खतरे से बचाने में मदद कर सकते हैं. पपीता को हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है. पपीता के फायदों के बारे में आयुर्वेद में भी जिक्र मिलता है. पपीता को आयुर्वेद में एक औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. पपीता के अलावा पपीता के पत्तों का भी इस्तेमाल आयुर्वेदिक उपचार के लिए किया जाता है. तो चलिए आज हम आपको पपीता के फायदों के बारे में बताते हैं.
पपीता खाने के स्वास्थ्य लाभः (Health Benefits of Papaya)
Ayurvedic Diet: हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 8 आयुर्वेदिक चीजें

पपीता को हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है.
1. कोलेस्ट्रॉलः
पपीते में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. पपीते के सेवन से कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.
2. इम्यूनिटीः
इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए पपीते का सेवन फायदेमंद माना जाता है. पपीता आपके शरीर के लिए आवश्यक विटामिन सी और कई जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद कर सकता है.
नाश्ते में साधारण पूरी खा कर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये पालक पूरी फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें.
3. आंखोंः
पपीते में विटामिन सी और विटामिन ए पाया जाता है. विटामिन ए आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है. विटामिन ए की कमी के कारण आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है.
4. पाचनः
पपीते में फाइबर के गुण पाए जाते हैं. जो पाचन के लिए आच्छे माने जाते हैं. पपीता में रेचन यानि लैक्सटिव का गुण भी पाया जाता है, जो कि कब्ज को भी दूर करने में मदद कर सकता है.
5. पीरियड्सः
पपीते का सेवन करना महिलाओं के लिए फायदेमंद माना जाता है. जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दर्द की शिकायत होती है. उनके लिए पपीते का सेवन करना लाभदायक माना जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
एंटी एजिंग गुणों से भरपूर है अखरोट और दूध का सेवन, जानें ये 4 शानदार लाभ
High-Protein Diet: वजन घटाने में होंगे मददगार काले चने से बनने वाले यह स्वादिष्ट कबाब
सर्दी में मिलने वाले ये सात फल और सब्जियां शरीर में आयरन की कमी को करेंगे पूरा
सर्दियों के मौसम में हेल्दी रहने के लिए संतरे का करें सेवन, जानें ये पांच जबरदस्त लाभ
ऐसे बनाएं महापर्व छ्ठ का मुख्य प्रसाद ठेकुआ, यहां जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और रेसिपी
इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार है बैंगनी पत्तागोभी, जानें ये 5 बेहतरीन लाभ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं