Diwali Recipes: इस दिवाली केले से बनाएं ये डिलीशियस रेसिपीज.यह भी पढ़ेंNashte mein kya banaye? हेल्दी इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपी, जो बच्चों से लेकर बड़ों को आएगी पसंद, बनेगी बस 5 मिनट मेंBanana Recipes: टोकरी में पड़े-पड़े काले हो गए हैं केले, तो इन्हें फेंकने की बजाय बनाएं ये सुपर टेस्टी रेसिपीजJanmashtami Special Kheer: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को लगाएं केले और काजू से बनी खीर का भोग, नोट कर लें आसान रेसिपीदिवाली रोशनी का त्योहार है लेकिन ये तरह-तरह के व्यंजनों के बिना भी अधूरा है. दिवाली पर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाने का दस्तूर है, लेकिन घर आने वाले मेहमानों को सिर्फ मिठाइयां ही नहीं दूसरे पकवान भी खिलाए जाते हैं. मेहमानों की तारीफ पाने के लिए आप कुछ अलग और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं, तो इस बार दिवाली पर केले से बने स्वादिष्ट व्यंजन ट्राई कर सकते हैं. आइए केले से बनने वाली इन रेसिपी पर नजर डालें. दिवाली पर केले से बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन-1. केले के मालपुएसामग्री-पका हुआ केलाआटासूजीचीनीकेसरइलायचीदूधसौंफघी या रिफाइंड ऑयलDiwali 2022: इस दिवाली मीठे में बनाएं स्वादिष्ट बंगाली रसगुल्ला, नोट करें रेसिपीबनाने का तरीका-केले के मालपुए बनाने के लिए सबसे पहले केले को अच्छे से मैश कर दें. इसमें दूध, सूजी और आटा डालें. अब इलायची को कूट कर इसमें मिला लें. अब सौंफ, केसर और चीनी भी इसमें मिला लें. इस सभी को एक साथ अच्छे से फेंटे और कम से कम दो-ढाई घंटे के लिए रख दें. अब एक कड़ाही में घी या रिफाइंड ऑयल गर्म करें. अब छोटी कटोरी की मदद से इस घोल को तेल में डालें और फ्राई करें.2. केले का कोफ्तासामग्री-कच्चे केलेटमाटरहरी मिर्चहल्दी पाउडरधनिया पाउडरलाल मिर्च पाउडरअदरकहरी मिर्चकसूरी मेथीतेजपत्ताबेसनतेलहरा धनियानमकगरम मसालाStuffed Tomato Recipe: दिवाली पर बनाएं स्वादिष्ट भरवां टमाटर, खाने का मजा हो जाएगा दोगुनाबनाने का तरीका-मेहमानों को लंच या डिनर पर बुला रहे हैं तो आप केले का कोफ्ता बनाकर खिला सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले कच्चे केले को उबाल लें और उसे मैश कर लें. अब इसमें बेसन, लाल मिर्च, नमक, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, गर्म मसाला और बारीक कटा हरा धनिया डालकर सभी को साथ में मिला लें.अब इस मिश्रण के छोटे-छोटे हिस्से लेकर इसे गोल शेप दें और कड़ाही में डालकर फ्राई करें. गोल्डन ब्राउन होने पर इसे निकाल कर किसी प्लेट में रखें.ग्रेवी तैयार करने के लिए टमाटर, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट बना लें.अब एक कड़ाही गैस पर चढ़ाएं और तेल डालकर गर्म करें. इसमें जीरा और तेजपत्ता डाल कर भूनें. इसके बाद टमाटर वाला पेस्ट इसमें डालें और चलाएं. अब लाल मिर्च पाउडर डालें. इस मसाले को चलाते हुए पकाएं.अब नमक, गरम मसाला पाउडर और कसूरी मेथी डाल दें.जब ग्रेवी में उबाल आ जाए तब इसमें कोफ्ते ऐड करें.आखिर में हरा धनिया डाल दें और केले के कोफ्ते तैयार हैं.Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comअस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.recipes with bananaकेले के मालपुए और केले के कोफ्ते रेसिपीBanana Recipes For DiwaliBanana RecipesBanana Based RecipesBanana Based SweetsBanana koftaDiwali 2022Diwali 2022 Dessertटिप्पणियांGulab Jamun Latte: न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में मिलती है "गुलाब जामुन कॉफी," वीडियो देख इंटरनेट हुआ क्यूरियसGulab Jamun Latte: न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में मिलती है "गुलाब जामुन कॉफी," वीडियो देख इंटरनेट हुआ क्यूरियसअन्य खबरें'सुप्रीम' फ़ैसला : अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का आदेश संवैधानिक तौर पर वैधदांतों में लगा है कीड़ा तो घर में मौजूद यह चीज रोज रगड़ें टीथ पर, सारी कैविटी और पीलापन हो जाएगा दूरबच्चा जिद्दी और चिड़चिड़ा है, कहना भी नहीं मानता तो आज से करें ये 5 काम, एकदम जाएगा सुधरजम्मू एवं कश्मीर जब भारत से जुड़ा था, तब उसके पास संप्रभुता नहीं थी : स्पेशल स्टेटस पर फ़ैसले में बोले CJIसर्दी में सुबह 7 बजे से पहले पी लें ये पीला पानी, 15 दिन में पेट हो जाएगा एकदम अंदर, सब पूछेंगे पतले होने का राज