विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

लौकी, खीरा नहीं इस लाल रंग की सब्जी से बनाएं स्वादिष्ट रायता-Recipe Inside

Beetroot Raita: एक ही तरह का रायता खाकर हो गए हैं बोर तो एक बार जरूर ट्राई करें चुकंदर का स्वादिष्ट और सेहतमंद रायता.

लौकी, खीरा नहीं इस लाल रंग की सब्जी से बनाएं स्वादिष्ट रायता-Recipe Inside
Beetroot Raita: चुकंदर का रायता कैसे बनाएं.

Beetroot Raita Recipe For Summer: चुकंदर एक जड़ वाली सब्जी है. जिसे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. चुकंदर से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. चुकंदर आयरन का अच्छा सोर्स हैं. चुकंदर में सोडियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, सल्फर, क्लोरीन, आयोडीन, आयरन, विटामिन बी1, बी2 और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. जो शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ देने का काम कर सकते हैं. गर्मियों के मौसम में अगर आप भी एक ही तरह का रायता खाकर बोर हो गए हैं तो आप चुकंदर के रायते को एक बार जरूर ट्राई करें. ये रायता न सिर्फ स्वाद में बल्कि सेहत के लिए भी लाजवाब है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं चुकंदर का रायता बनाने की आसान रेसिपी. 

ये भी पढ़ें- लौकी देखकर बन जाता है मुंह तो एक बार जरूर ट्राई करें लौकी का भरता, उंगलिया चाटते रह जाएंगे खाने वाले

कैसे बनाएं चुकंदर का रायता- (How To Make Beetroot Raita Recipe)

  • चुकंदर का रायता बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही लें.
  • इसमें उबला हुआ चकुंदर मिलाएं.
  • दही और चुकंदर को एक साथ ब्लेंड कर लें.
  • इसे एक बाउल में निकाल लें अब कटा हुआ खीरा और बारीक कटा हुआ प्याज डालें.
  • नमक डालकर अच्छे से मिलाएं फिर हरे धनिए की पत्तियों से गार्निश करें.
Latest and Breaking News on NDTV

चुकंदर के स्वास्थ्य लाभ- (Health Benefits Of Beetroot)

चुकंदर में मौजूद आसबोरोन, कॉपर, मैग्नीशियम हमारे शरीर की हड्डियों को विकसित करने में मदद करता है. कमजोर हड्डियों से बचने के लिए आप चुकंदर को अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो चुकंदर का रायता आपके लिए बेस्ट रेसिपी साबित हो सकती हैं. क्योंकि चुकंदर में बहुत कम कैलोरी पाई जाती है जो वजन को कम करने में मददगार है. इसके अलावा चुकंदर के सेवन से आंखों को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है चुकंदर का रायता.

Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्‍दी हार्ट, ग्‍लोइंग स्‍किन व होंगे और कई लाभ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com