
हम कितना भी हेल्दी खाने की कोशिश करें, हम सभी किसी न किसी दिन मुंह में पानी ला देने वाली डिश का मजा लेना चाहते हैं. बस हमारी फेवरेट डिश की एक बाइट हमारे मूड को कुछ ही मिनटों में बदल सकती है. खैर, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए भी ऐसा ही लगता है. अगर आप सोशल मीडिया पर उनको फॉलो कर रहे हैं, तो आप जानते हैं कि वह इंस्टाग्राम पर अपने 59.8 फॉलोअर्स को अपडेट रखने का कोई मौका नहीं छोड़ती है कि वह आगे क्या कर रही है. जहां सेलिब्रिटीज को अपनी भूमिका के अनुसार सख्त डाइट को फॉलो करना पड़ता है, वहीं उनके पास भी ऐसे दिन होते हैं जब उन्हें भी कुछ स्वादिष्ट खाने की क्रेविंग होती है. हाल ही में, उन्होंने अपने लेटेस्ट इंल्डजेंस की एक झलक शेयर की और कहने की जरूरत नहीं है कि इन्होंने हमारी भी क्रेविंग को बढ़ा दिया.
स्वादिष्ट देसी खाने का लुत्फ उठा रहीं करिश्मा कपूर, यहां देखें तस्वीर
अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया कि वह क्या खा रही हैं. स्टोरी में, हम स्वादिष्ट बिस्कुट से भरा एक बॉक्स देख सकते हैं. चॉकलेट कोटेड वेफर्स, जिम-जैम बिस्कुट से लेकर बोर्बोन बिस्कुट और वेनिला बिस्कुट तक काफी वैराइटी देख सकते हैं. बैकग्राउंट में बेरी योगर्ट का एक बाउल भी देख सकते हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बिहेविंग वैरी बैड' यहां देखेंः

इन डिजर्ट रेसिपीज से भरा रहा सारा अली खान का लेट बर्थ डे सेलिब्रेशन
अनुष्का शर्मा की फूड डायरी के बारे में आप क्या सोचते हैं, हमें नीचे कमेंट में बताएं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं