विज्ञापन

इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अमचूर, ज्यादा अमचूर खाने के नुकसान

Amchur Powder Ke Nuksan: विटामिन सी, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर अमचूर मसाला कई लोगों के नुकसानदायक भी हो सकता है. आइए जानते हैं अमचूर खाने के क्या नुकसान हैं? 

इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अमचूर, ज्यादा अमचूर खाने के नुकसान
अमचूर खाने से क्या होता है | Does dried mango have any side effects?

Amchur Powder Ke Nuksan: हर किचन में पाया जाने वाला अमचूर एक ऐसा मसाला है जो न केवल खाने में खटास और स्वाद बढ़ाने का काम करता है, बल्कि शरीर के लिए भी कई फायदे पहुंचा सकता है. बता दें, यह मसाला कच्चे आम को सुखाकर बनाया जाता है और पाउडर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है? विटामिन सी, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर ये मसाला कई लोगों के नुकसानदायक भी हो सकता है. आइए जानते हैं अमचूर खाने के क्या नुकसान हैं? 

Amchur Powder Uses | Amchur Ke Nuksan | Amchur Kyu Nahi Khana Chahiye | Jyada Amchur Khane Se Kya Hota Hai

अमचूर खाने के क्या नुकसान हैं?

एसिडिटी: अमचूर में पाए जाने वाले अम्लीय गुण का जरूरत से ज्यादा सेवन पेट में गैस, जलन और एसिडिटी की समस्या का कारण बन सकता है. इसलिए जिन लोगों को एसिड रिफ्लक्स या गैस्ट्रिक की परेशानी रहती है, उन्हें अमचूर के सेवन से बचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: आज क्या बनाऊं: रेस्टोरेंट स्टाइल बनाने के लिए नोट कर लें पाव भाजी की ये रेसिपी, 15 मिनट में होगी तैयार

दांत: अमचूर का खट्टापन दांतों की एनामेल पर बुरा असर डाल सकता है. ज्यादा मात्रा में अमचूर खाने से दांतों में कैविटी का खतरा भी बढ़ा सकता है.

किडनी: अमचूर में ऑक्सालेट्स की मात्रा ज्यादा होती है जो किडनी स्टोन का कारण बन सकती है. इसलिए जिन लोगों को किडनी से जुड़ी समस्याएं हैं, उन्हें अमचूर का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.

स्किन: कई लोगों को ज्यादा अमचूर खाने से एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा पर चकत्ते, खुजली या सूजन हो सकती है.  स्किन को ठीक रखने के लिए ज्यादा अमचूर न खाएं.

Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com