विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2023

Amazon Great Indian Festival: अपने मेहमानों को नाश्ता परोसने के लिए 5 स्टाइलिश प्लेट्स

Amazon Great Indian Festival: घर पर दीवाली पार्टी है तो अपने गेस्ट को इन स्टाइलिश सर्विंग प्लेट्स पर परोसें नाश्ता.

Amazon Great Indian Festival: अपने मेहमानों को नाश्ता परोसने के लिए 5 स्टाइलिश प्लेट्स
Amazon Great Freedom Festival 2023: सेल पर मिल रहीं स्टाइलिश सर्विंग प्लेट्स.

क्या आप इस फेस्टिव सीज़न में अपने क्रॉकरी को अपग्रेड करना चाह रहे हैं? अगर हां, तो ऐसा करने का यह बिल्कुल सही समय है! एमेजॉन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल कई किचन की चीजों पर स्पेशल ऑफर दे रहा है. महीने भर चलने वाली सेल 10 नवंबर को खत्म हो रही है, इसलिए हमारा सजेशन यही है कि ऑफर खत्म होने तक अपने एप्लायेंस चुन लें. इसके अलावा, आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले लोगों को कुल बिल पर 10% की और छूट भी मिल सकती है. डीटेल्स के लिए यहां क्लिक करें.

इस आर्टिकल में हमने कुछ स्टाइलिश प्लेट्स के ऑप्शन्स की लिस्ट तैयार की है. जिनका इस्तेमाल आप अपनी पार्टी को और खास और स्टाइलिश बनाने के लिए कर सकते हैं. यहां देखें-

गेस्ट्स को स्नैक्स सर्व करने के लिए 5 स्टाइलिश प्लेट (5 Stylish Plate Options To Serve Snacks To Your Guests)

1. नेस्टासिया लीफ शेप सर्विंग प्लैटर:

इस सेट में में एक लकड़ी की ट्रे और चार छोटी पत्ती के शेप की प्लेटें होती हैं, जिनपर स्टाइलिश डिजाइन बनी होती है. सिरेमिक लीफ प्लेटें किसी भी टेबल पर ब्रंच सर्व करने और स्टार्ट्स सर्व करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

2. एसजी शैडोग्रीन सिरेमिक सलाद ट्रे/बाउल:

ये सिरेमिक प्लेट स्टेनलेस है, इसकी ये खासियत इसे कई तरह के क्रॉकरी से अलग करती है.  इनको साफ करना बहुत आसान होता है और ये डिशवॉशर सेफ भी हैं. इसके अलावा, ये फ्रीजर, माइक्रोवेव और ओवन में यूज करने के लिए भी परफेक्ट हैं.

ये भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: धनतेरस पर खरीदने हैं नए बर्तन, तो यहां देखें एमेजॉन पर चल रही बंपर सेल

3. घर की सजावट मेलामाइन बैट प्लेटर:

ये सर्विंग प्लेटर्स आपके किसी भी पार्टी में एक अलग टच जोड़ने का काम करती हैं. चाहे आप अपने गेस्ट्स को ऐपेटाइज़र, कबाब, मोमोज़, डेसर्ट, या कोई दूसरी डिश सर्व कर रहे हों या फिर कोई दूसरा पकवान इनकी बनावट खाने की शोभा को और बढ़ा देती है. 

4. प्राही लाइफस्टाइल प्रीमियम सिरेमिक सलाद बाउल:

ये फ्लैट सिरेमिक सलाद बाउल स्टेनलेस हैं, जो उन्हें कई प्लास्टिक ऑप्शन्स से अलग करते हैं. इनका इस्तेमाल हर रोज किया जा सकता है. इनका साइज और शेप बिल्कुल परफेक्ट है और किसी भी पार्टी को और बेहतरीन बना देता है.

5. कैसलाइट इटैलियन सर्विंग प्लैटर सेट:

बड़े साइज की सर्विंग प्लेटें टेस्टी ऐपेटाइजर, स्नैक्स या डेसर्ट सर्व करने के लिए आइडिय हैं. सभी बर्तन हल्के हैं और डिशवॉशर के टॉप रैक में साफ किए जा सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com