विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

एरोबिक करने से कम होती है बुजुर्गों में मेमोरी प्रॉब्लम की समस्या

एरोबिक करने से कम होती है बुजुर्गों में मेमोरी प्रॉब्लम की समस्या
  • एरोबिक युवाओं के लिए ही नहीं, बुजर्गों के लिए भी फायदेमंद है
  • रक्तचाप में भी सुधार आता है
  • इससे मोमोरी डिफेक्ट में भी सुधार आता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
टोरंटो: स्मृति दोष (मोमोरी डिफेक्ट) की समस्या से जूझ रहे बुजुर्गों को नियमित तौर पर एरोबिक व्यायाम से फायदा होता है। एक नए शोध में यह बात सामने आई है। एरोबिक एक्सरसाइज़ (कार्डियो) कम और अधिक तीव्रता का शारीरिक व्यायाम है, जो प्राथमिक तौर पर एरोबिक ऊर्जा-उत्पादन प्रक्रिया पर निर्भर करता है। 

कनाडा के वैंकुवर स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के शोधकर्ताओं ने दर्शाया है कि लगातार व्यायाम करने वाले लोगों की समग्र सोच कौशल में व्यायाम न करने वालों की तुलना में सुधार होता है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसके अलावा व्यायाम करने वालों के रक्तचाप के स्तर में भी सुधार देखा गया। उच्च रक्तचाप का स्तर संवहनी संज्ञानात्मक (कॉग्निटिव वेस्क्युलर) गड़बड़ी के जोखिम को बढ़ा सकता है। यह अलजाइमर की बीमारी के बाद डिमेंशिया का आम कारण है।

मस्तिष्क में छोटी और बड़ी रक्त नलिकाओं में क्षति के कारण संवहनी संज्ञानात्मक (कॉग्निटिव वेस्क्युलर) गड़बड़ी यानी स्मृति और सोचने की क्षमता में समस्या पैदा होती है।

ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी की टेरेसा लियू-एंब्रोस ने कहा, "अध्ययन में यह बात सामने आई है कि व्यायाम से स्मृति दोष के खतरे को कम करने में मदद मिलती है, लेकिन इस बारे में बहुत कम अध्ययन हुआ है कि जिन्हें स्मृति दोष संबंधी समस्या है, उनकी हालत और अधिक बदतर होने से बचाने में व्यायाम मदद करता है या नहीं।"

यह अध्ययन ऑनलाइन पत्रिका 'न्यूरोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है।



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aerobics, Excercise, Elderly, Memory Defect, एरोबिक, व्यायाम, बुजुर्ग, मेमोरी प्रॉब्लम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com