एक्ट्रेस अनन्या पांडे खाने-पीने की बड़ी शौकीन हैं वो अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फूड रिलेटेड पोस्ट शेयर करती है. चाहे वह स्ट्रीट फूड के प्रति उसका प्यार हो, पेरिस में खाने-पीने का रोमांच हो, या खुद को "कबाबी गर्ल" कहना हो, दिवा फूड लवर के साथ सही बैलेंस बिठाने में कभी असफल नहीं होती. एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फूडी पोस्ट किया है. हाल ही में अनन्या ने एक तस्वीर अपलोड की जिसमें हम एक काले कंटेनर को देख सकते हैं जिसके अंदर पनीर भुर्जी है. लेकिन इससे भी खास बात ये है कि ये डिश उन्हें एक और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भेजी है. अपने कैप्शन में, अनन्या ने जेनिस को टैग किया और उन्हें धन्यवाद देते हुए लिखा, "अब तक की सबसे अच्छी पनीर भुर्जी! जेके भेजने के लिए धन्यवाद," और एक रेड हार्ट एड किया. एक नजर पोस्ट पर डालेंः
ये भी पढ़ें: Chocolate F1 Racing Car: पेस्ट्री शेफ ने चॉकलेट से बना डाली F1 रेसिंग कार, वीडियो को मिले 48.3 मिलियन से अधिक व्यूज
ये भी पढ़ें: Mumbai-Style Bhel Puri: अमेरिकी ब्लॉगर ने बनाई मुंबई-स्टाइल भेल पुरी, भारतीय यूजर वीडियो देख हुए इंप्रेस...
अगर आप भी एक्ट्रेस अनन्या पांडे की पनीर भुर्जी देख कर क्रेव करने लगे हैं तो परेशान न हो अपने अपको कवर किया है आप घर पर आसानी से स्वादिष्ट पनीर भुर्जी रेसिपी को बना सकते हैं. पनीर से कई तरह की डिश बनाई जा सकती है. पनीर भुर्जी को आप लंच और डिनर में खा सकते हैं. पनीर भुर्जी का सबसे अच्छा स्वाद परांठे या तंदूरी रोटी के साथ आता है. पनीर भुर्जी को मैश्ड हुए पनीर प्याज, टमाटर और सुगंधित मसालों के साथ बनाया जाता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 2024 में आने वाली फिल्म अक्षय कुमार के साथ द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर में नजर आएंगी.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं