विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2023

Kitchen Tips: अपने किचन को खूबसूरत बनाने के लिए फॉलों कर सकते हैं ये हैक्स

Kitchen Tips: अगर आप भी अपने किचन को साफ और ऑर्गेनाइज रखना चाहते हैं? तो आपके काम आएंगे ये किचन हैक्स!

Kitchen Tips: अपने किचन को खूबसूरत बनाने के लिए फॉलों कर सकते हैं ये हैक्स
Kitchen Tips: किचन को ऑर्गेनाइज रख आप बचा सकते हैं अपना समय.

क्या आप अपने किचन गेम को अपग्रेड करने के लिए तैयार हैं? हम सभी जानते हैं कि रसोई घर हर घर का दिल होता है, लेकिन इसे हमेशा व्यवस्थित और साफ रखना बहुत मुश्किल टास्क होता है. खाना बनाते समय डिब्बों से गिरों मसालों से लेकर गंदे काउंटरों तक कई छोटी-छोटी ऐसी चीजें होती हैं जो बाद में एकसाथ होकर सरदर्द का कारण बन सकती हैं. अगर आप भी ये सब सुनकर डर गए हैं तो उसकी कोई जरूरत नही है! हमारे पास कुछ ऐसे हैक्स हैं जो आपके किचन को झटपट मैनेज कर देंगे. तो अब आपको भी फैली हुई रसोई को अलविदा कहने की जरूरत है, और इन हैक्स के बाद आप भी अपने किचन को हमेशा सुंदर और सेटेल्ड पाएंगे.

Kitchen Tips: किचन में नहीं बिताना ज्यादा समय तो फॉलों करें ये किचन हैक्स, झटपट बनकर तैयार होगा खाना

आपकी रसोई को साफ रखने के 9 उपाय  (Here're 9 Tips To Keep Your Kitchen Clean):

आप भी अपनी रसोई को साफ और व्यवस्थित रखना चाहते हैं? और अपने काम को आसान बनाना चाहते हैं तो ये मज़ेदार और आसान हैक्स आपके बहुत कम आएंगे!

खाना बनाते ही साफ करें (Clean as you go):

आपको खाना खाने के बाद ही इस बात का ध्यान रखना है कि आप तुरंत के तुरंत इस्तेमाल हुए बर्तनों को धुल कर रख दें. बर्तनों को आलस में दूसरे दिन या फिर बाद में धोने के लिए न छोड़ें.

How to store Fresh Green Peas: हरी मटर को सालभर स्टोर करने का सबसे आसान तरीका, शेफ अजय चोपड़ा ने बताया बेस्ट किचन हैक, Video Inside

कूड़ेदान का प्रयोग करें (Use a garbage bowl):

खाने के स्क्रैप और कचरे के लिए अपने काउंटर पर एक गार्बेज बैग जरूर रखें. ऐसा करने से सब्जियां छीलते वक्त फैलने वाला कूड़ा और पैकेट्स चारों तरफ नहीं फैले होते हैं बल्कि एक जगह पर रहते हैं. ऐसा करने से एक बार में सब कुछ फेंकना आसान होता है बल्कि आपके काउंटरों को साफ रखने में भी मदद करता है.

g5tn4s4g

अपने पेंट्री और कैबिनेट व्यवस्थित करें (Organise your pantry and cabinets):

अव्यवस्थित कैबिनेट्स को व्यवस्थित करके उनके मसालों और खाना बनाने वाली चीजों को एक जगह पर रखें. सब कुछ अपने स्थान पर रखने के लिए शेल्फ-लाइनर्स, डिवाइडर और लेबल का उपयोग करें, इससे आपको उनको ढूंढने में समय नहीं लगेगा.

सिंक को साफ रखें (Keep the sink clean):

हर रोज अपने सिंक को जरूर साफ करें. वहीं हफ्ते में एक बार सिंक की डीप क्लीनिंग जरूर करें.

(Also Read: Cooking Tips: 11 Tips And Tricks To Make Everyday Cooking Easy And Hassle-Free)

कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल करें  (Use a cutting board):

अपने काउंटरटॉप पर गंदगी करने से बचें और सब्जियों को काटने के लिए कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल करें.

छोटे उपकरणों को मत भूलना (Don't forget the small appliances):

अपने स्माल एपलाइंसेस जैसे ब्लेंडर और टोस्टर को यूज करने के बाद साफ करके ही रखें. यह न केवल उन्हें स्वच्छ रखेगा बल्कि उनकी लाइफ को भी बढ़ाएगा.

प्रोफेशनल्स से सफाई करवाएं (Hire a professional):

इन सबके अलावा साल में 1 या 2 बार किसी प्रोफेशनल क्लीनर को घर पर बुलाएं और अपने किचन की सफाई करवाएं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com