विज्ञापन

फ्रीजर में जम गई है मोटी बर्फ? बिना डिफ्रॉस्ट किए इन 8 आसान तरीकों से हटाएं फ्रिज में जमा बर्फ का पहाड़

Stop Ice Formation Or Accumulation In Deep Freezer : कई बार आपने देखा होगा कि फ्रीजर में बहुत मोटी लेयर में बर्फ जमा हो जाती है. इसे हटाने के लिए डिफ्रॉस्ट करना ही एक मात्र उपाय समझ आता है. लेकिन ऐसा नहीं है आज हम कुछ और उपाय लाएं हैं जो आपके काम आ सकते हैं.

फ्रीजर में जम गई है मोटी बर्फ? बिना डिफ्रॉस्ट किए इन 8 आसान तरीकों से हटाएं फ्रिज में जमा बर्फ का पहाड़
फ्रिज में दोबारा बर्फ न जमे, इसके लिए क्या करें? | Stop Ice Buildup in Your Refrigerator

Stop Ice Formation Or Accumulation In Deep Freezer : अगर आपके किचन में भी फ्रीजर के अंदर बर्फ की मोटी परत जम गई है, तो यह सिर्फ दिखने में खराब नहीं लगती, बल्कि इसका असर फ्रिज की परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है. कई बार बर्फ इतनी ज्यादा जम जाती है कि खाने का सामान निकालना भी मुश्किल हो जाता है. ऊपर से अगर डीफ्रॉस्ट बटन काम करना बंद कर दे, तो मुश्किल और बढ़ जाती है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहद आसान और कारगर उपाय, जिनसे आप बिना मशीन को बंद किए ही फ्रीजर से जमी हुई बर्फ को आसानी से हटा सकते हैं.

बिना डिफ्रॉस्ट किए हटाएं जमा हुआ बर्फ (Stop Ice Formation Or Accumulation In Deep Freezer | Fridge me Jami Barf Kaise Hataye | Fridge me Barf Kyu Jamti Hai )


 1. गर्म पानी की भाप का इस्तेमाल करें 

एक स्टील या हीट-प्रूफ बाउल में गर्म पानी भरें और उसे फ्रीजर के अंदर रख दें. गर्म भाप से बर्फ धीरे-धीरे ढीली पड़ने लगेगी और आपको आसानी से हटा पाएंगे. चाहें तो किसी तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर बर्फ पर रख सकते हैं.

 2. टेबल फैन से करें मदद 

एक टेबल फैन को फ्रीजर की तरफ घुमाकर ऑन कर दें. सीधी हवा लगने से बर्फ तेजी से ढीली हो जाएगी. यह तरीका तब और भी असरदार होता है जब कमरे का तापमान थोड़ा ज्यादा हो.

 3. हेयर ड्रायर का भी है इस्तेमाल 

अगर आपके पास हेयर ड्रायर है, तो उसे लो सेटिंग पर करके बर्फ पर चलाएं. ध्यान रहे, ड्रायर को बहुत पास न रखें और पानी से दूर रखें ताकि कोई दुर्घटना न हो.

Also Read: 80 में भी पाएं लौहे से मजबूत होंगे दांत, दांतों से तोड़कर खाएंगे अखरोट! जान लें दांतों को स्ट्रोंग बनाने वाले 10 सबसे अच्छे और सबसे खराब Foods

 4. प्लास्टिक स्क्रैपर का सहारा लें 

जब बर्फ थोड़ी नरम हो जाए, तो उसे हटाने के लिए प्लास्टिक स्क्रैपर या लकड़ी की स्पैटुला का उपयोग करें. चाकू या किसी तेज चीज से बचें, वरना फ्रीजर की दीवार में नुकसान हो सकता है.

Watch Video : Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet and Lifestyle

 5. सूखे कपड़े से पोछना न भूलें 

बर्फ हटाने के बाद फ्रीजर के अंदर जमी नमी को साफ और सूखे कपड़े से पोछना जरूरी है, ताकि दोबारा जल्दी बर्फ न जमे.

 6. नमक का उपाय आजमाएं 

बर्फ पर थोड़ा नमक छिड़क दें. नमक की वजह से बर्फ जल्दी पिघलती है. यह तरीका छोटे फ्रीजर या कोने-किनारे की बर्फ हटाने में काफी काम आता है.

 7. इलेक्ट्रिक हीटर से मिल सकती है मदद 

अगर मौसम ठंडा है और कमरे में हीटर है, तो उसका रुख फ्रीजर की तरफ कर दें. कुछ समय में बर्फ अपने आप पिघलने लगेगी.

Also Read: कटे हुए फल कितनी देर तक खाने लायक रहते हैं? जानें - क्या है डॉक्टर का कहना

 8. डोर बंद न करें 

बर्फ हटाने की प्रक्रिया के दौरान फ्रीजर का दरवाजा खुला ही रखें. इससे अंदर की ठंडी हवा बाहर निकलती है और पिघलने की प्रक्रिया तेज होती है.

फ्रिज में दोबारा बर्फ न जमे, इसके लिए क्या करें? | Stop Ice Buildup in Your Refrigerator

  • गर्म खाना कभी भी सीधे फ्रिज में न रखें.
  • फ्रीजर को जरूरत से ज्यादा सामान से न भरें.
  • महीने में एक बार जरूर डिफ्रॉस्ट करें.
  • दरवाजा बार-बार या ज्यादा देर तक न खोलें.
  • रबर गैसकेट (डोर सील) की स्थिति भी समय-समय पर जांचते रहें.

इन आसान और घरेलू उपायों से आप न केवल फ्रीजर में जमी बर्फ से छुटकारा पा सकते हैं, बल्कि अपने फ्रिज की उम्र भी बढ़ा सकते हैं और बिजली की खपत को भी कम कर सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com