Black Coffee Benefits In Hindi: हममें से ज्यादातर लोग सुबह के समय चाय या कॉफी का सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन खाली पेट चाय और दूध वाली कॉफी का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. अगर आपको सुबह इन ड्रिंक्स का सेवन करना पसंद है या आदत है, तो आप अपनी इस आदत को बदल सकते हैं. सुबह काली पेट ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि ब्लैक कॉफी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, नियासिन, फॉस्फोरस और फोलेट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
ब्लैक कॉफी पीने के फायदे- (Black Coffee Pine Ke Fayde)
1. लीवर-
ब्लैक कॉफी रक्त में पाए जाने वाले हानिकारक लीवर एंजाइम के स्तर को कम करने में मदद कर सकती है. लीवर को हेल्दी रखने के लिए आप ब्लैक कॉफी का सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हफ्ते में सिर्फ 2 बार पी लें इस हरी सब्जी का जूस, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

2. तनाव-
ब्लैक कॉफी मस्तिष्क में डोपामाइन और सेरोटोनिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर की मात्रा को बढ़ाती है जिससे, मूड को हैप्पी रखने और डिप्रेशन दूर करने में मदद मिल सकती है.
3. मोटापा-
ब्लैक कॉफी फैट को तेजी से बर्न करने में मददगार है. वजन को घटाने के लिए आप ब्लैक कॉफी का सेवन कर सकते हैं.
4. ब्लड शुगर-
बिना चीनी के ब्लैक कॉफी का सेवन शुगर को नियंत्रण करने में भी मदद कर सकता है. अगर आप ब्लड शुगर के मरीज हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं.
5. मेमोरी-
ब्लैक कॉफी दिमाग को शांत कर मेमोरी पॉवर को बढ़ाने में मदद कर सकती है. अगर आप अपनी मेमोरी को बूस्ट करना चाहते हैं, तो इसका सेवन कर सकते हैं.
6. एनर्जी-
रोजाना ब्लैक कॉफी पीने से एनर्जी के लेवल को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. जिन लोगों को शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है उनके लिए इसका सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है.
Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज | Read
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं