विज्ञापन

ये 5 गलितयां खराब कर सकती हैं आपकी नई Electric Kettle, सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा

Electric Kettles: ज्यादा लोग सर्दियों में इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि कुछ गलतियां आपकी केटल को खराब कर सकती हैं. आइए जानते हैं आपको किन चीजों से बचना चाहिए.

ये 5 गलितयां खराब कर सकती हैं आपकी नई Electric Kettle, सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा
Electric Kettle का इस्तेमाल करते हुए कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

Common Mistakes with Electric Kettles: आज के समय में इलेक्ट्रिक केटल हर घर और ऑफिस की जरूरत बन चुकी है. चाय, कॉफी, दूध गर्म करना हो या झटपट नूडल्स व सूप बनाना एक छोटा-सा बटन दबाते ही काम हो जाता है. सुविधा इतनी है कि लोग इसे दिन में कई बार इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, जितनी आसानी यह देती है, उतनी ही सावधानी भी मांगती है. रोजमर्रा की छोटी-छोटी गलतियां न सिर्फ केटल को खराब कर सकती हैं, बल्कि शार्ट-सर्किट, जलने और बिजली के खतरे भी बढ़ा सकती हैं. इसलिए इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल करते समय कुछ नियमों को समझना और फॉलो करना बहुत जरूरी है.

इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल करते समय की जानी वाली गलतियां | Mistakes to Avoid While Using an Electric Kettle

1. ओवरफिल करना यानी जरूरत से ज्यादा पानी भरना

कई लोग जल्दी में केटल को ऊपर तक भर देते हैं, जबकि हर केटल में मैक्स लेवल दिया होता है. ज्यादा पानी भरने से उबलते समय पानी बाहर गिर सकता है, जिससे हीटिंग प्लेट खराब हो जाती है. बार-बार ऐसा करने से ऑटो कट-ऑफ सिस्टम भी फेल हो सकता है.

ये भी पढ़ें: सरसों का साग खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? महिलाओं के लिए तो वरदान है ये, क्या रोज खा सकते हैं सरसों?

2. केटल को खाली चलाना

कभी-कभी लोग जांचने के लिए या गलती से बिना पानी के केटल ऑन कर देते हैं. इससे हीटिंग कॉइल जल्दी जल सकती है और पूरा प्रोडक्ट बेकार हो सकता है. हमेशा पानी डालकर ही बटन दबाएं और अगर फटाफट गर्म करना चाहते हैं तो भी मात्रा कम न रखें.

3. बेस को गीला करना

केटल धोते समय या इस्तेमाल के बाद लोग बेस को भी पानी से साफ कर देते हैं, जो खतरनाक है. बेस में इलेक्ट्रिक कनेक्शन होता है, इसलिए इसे कभी गीला न करें. अगर गलती से पानी लग जाए तो केटल को सूखने दें और फिर ही प्लग इन करें.

4. चलते समय ढक्कन खोलना

उबलते पानी के दौरान ढक्कन खोलकर झांकना या हाथ लगाना जलन का कारण बन सकता है. कई बार भाप के कारण ढक्कन ढीला होकर गिर भी जाता है और पानी छिटक सकता है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 15 दिन सुबह गुनगुने पानी में घी और काला नमक मिलाकर पीने से क्या होगा?

5. एक्सटेंशन बोर्ड का ज्यादा इस्तेमाल

हाई वॉटेज वाले उपकरण एक्सटेंशन बोर्ड पर चलाने से ओवरलोडिंग हो सकती है. इलेक्ट्रिक केटल को हमेशा सीधे वॉल सॉकेट में लगाएं और खराब या ढीले सॉकेट से बचें.

सेफ्टी टिप्स जिन्हें हमेशा याद रखें:

  • केटल को रेगुलर अंदर से साफ करें, खासकर पानी के दाग (स्केल) हटाएं.
  • उबालने के बाद तुरंत केटल को न धोएं, उसे ठंडा होने दें.
  • प्लास्टिक की केटल में दूध न उबालें, इससे गंध और लेयर जम जाती है.
  • इस्तेमाल के बाद प्लग निकाल दें, ताकि किसी तरह का शार्ट-सर्किट न हो.

इलेक्ट्रिक केटल जितनी उपयोगी है, उतनी ही नाजुक भी. सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह सालों तक बिना परेशानी चलेगी.

Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com