विज्ञापन

ठंड में बादाम खाने के 5 बड़े कारण, जानिए किन लोगों को और कैसे करना चाहिए सेवन

Badam Khane Ke Fayde: सर्दियों के मौसम में ड्राई फ्रूट्स का सेवन काफी अच्छा माना जाता है. बादाम को डाइट में शामिल कर शरीर को कई लाभ पहुंचा सकते हैं.

ठंड में बादाम खाने के 5 बड़े कारण, जानिए किन लोगों को और कैसे करना चाहिए सेवन
Almond Benefits: बादाम खाने के फायदे.

ठंड का मौसम आते ही ड्राई फ्रूट्स का सेवन बढ़ जाता है. इसे कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है. अगर आप भी बादाम खाना पसंद करते हैं तो जान लें इसे खाने का सही तरीका और फायदे. आपको बता दें कि बादाम में विटामिन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनोल्स, हेल्दी फैट, प्रोटीन, जिंक, मैग्नीशियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे मिनरल्स से भरपूर पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचा सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बादाम को खाने का सही तरीका क्या है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. हर ड्राई फ्रूट्स को खाने का सही समय और सही तरीका होता है. तो चलिए जानते हैं इसे खाने का तरीका, समय और फायदे.

बादाम खाने का तरीका- (How To Eat Almonds)

बादाम को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. इसे भिगोकर खाना सबसे अच्छा माना जाता है. इससे आप लड्डू बनाकर भी खा सकते हैं. 

बादाम खाने का सही समय- (The Right Time To Eat Almonds)

बादाम खाने का सबसे अच्छा समय सुबह खाली पेट है, इससे शरीर पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद मिलती है. इसे आप नाश्ते में भी एड कर सकते हैं.

भीगे बादाम खाने के फायदे- (Bheege Badam Khane Ke Fayde)

1. पाचन-

बादाम एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स है और जब हम उन्हें भिगोते हैं, तो इनका लाभ कई गुना बढ़ जाता है, जो पाचन के लिए अच्छा है. 

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए बथुआ, फायदे की जगह पहुंच सकता है नुकसान 

Latest and Breaking News on NDTV

2. स्किन-

भीगे बादाम में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ई होता है, जो स्किन को मॉइश्चराइज़ कर डार्क सर्कल्स को कम कर सकता है.

3. मेमोरी-

विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण, भीगे बादाम खाने से मेमोरी को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. 

4. ब्लड शुगर-

ब्लड शुगर में मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है. 

5. हार्ट-

बादाम में मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. 

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com