विज्ञापन

बासी रोटी खाने के ये 5 फायदे पता चल गए, तो जान के रात में बचाएंगे रोटी, सेहत में होगा गजब का सुधार!

Basi Roti Khane Ke Fayde : बासी रोटी को लेकर लोगों की राय अक्सर नकारात्मक रही है, लेकिन इसके हेल्थ बेनेफिट्स को जानकर आप इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं. बासी रोटी में पोषक तत्वों की भरमार होती है.

बासी रोटी खाने के ये 5 फायदे पता चल गए, तो जान के रात में बचाएंगे रोटी, सेहत में होगा गजब का सुधार!
बासी रोटी खाने के फायदे (Health Benefits Of Stale Chapati | Basi Roti Khane Ke Fayde)

Basi Roti Khane Ke Fayde : रात की बची हुई रोटी को लेकर भले ही मन में अक्सर उसे फेंकने या जानवरों को देने के विचार आते हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि बासी रोटी को सही तरीके से खाने के कई हेल्थ बेनिफिट्स हो सकते हैं? पुराने समय से ही यह आदत रही है कि लोग सुबह बासी रोटी (Basi Roti Ke Fayde) खाते थे, क्योंकि इससे उन्हें सेहत संबंधी कई फायदे मिलते थे. अगर आप भी बची हुई रोटियां फेंक देते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि बासी रोटी खाने के पांच प्रमुख फायदे, जिन्हें जानकर आप इसे अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. जो पाचन से लेकर वजन घटाने तक में मदद कर सकती है. अगली बार जब रात की रोटी बच जाए, तो उसे फेंकने की बजाय इसका सही तरीके से सेवन करें.

बासी रोटी खाने के फायदे (Health Benefits Of Stale Chapati | Basi Roti Khane Ke Fayde)

1. इम्यूनिटी को बढ़ावा मिलता है : बासी रोटी आपके शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद कर सकती है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी इम्युनिटी कमजोर है. हालांकि, बासी रोटी को तेल या घी में छोंकने से इसके गुण नष्ट हो जाते हैं. इसलिए इसे जैसे का तैसा खाएं, जिससे इसमें मौजूद प्रीबायोटिक्स को सही तरीके से शरीर एब्सॉर्व कर सके. इससे शरीर के इम्यून सिस्टम को सही रखने में मदद मिलती है.

2. पाचन तंत्र को सुधारने में मददगार : बासी रोटी का सेवन पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. यह कब्ज और पेट की दूसरी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. बासी रोटी में ज्यादा मात्रा में रेशे होते हैं, जो आंतों के लिए फायदेमंद होते हैं. यह पाचन को सुचारू बनाता है और एसिडिटी जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है. अगर आपको पेट में भारीपन या गैस की समस्या रहती है, तो बासी रोटी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Also Read: रोज सुबह खाली पेट हल्दी वाला पानी पीने से क्या होगा? जानें कैसे बनाएं हल्दी पानी, लेकिन जान लें नुकसान भी

3. वजन घटाने में मददगार : आजकल बढ़ते वजन की समस्या एक आम समस्या बन चुकी है. बासी रोटी ताजे रोटियों की तुलना में कम कैलोरी वाली होती है, जिससे यह वजन घटाने में सहायक साबित हो सकती है. अगर आप अपना वजन कंट्रोल करने के लिए डाइट पर ध्यान दे रहे हैं, तो बासी रोटी एक अच्छा और सस्ता ऑप्शन हो सकता है. इसके सेवन से पेट जल्दी भर जाता है, जिससे आप अधिक खाने से बचते हैं और वजन कम करने में सफलता मिलती है.

4. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना : ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बासी रोटी एक आइडियल डाइट हो सकती है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में सहायक होती है. खासकर जब आप इसे दूध के साथ खाते हैं, तो यह एक बेहतरीन नाश्ता बन सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि इसमें चीनी का उपयोग न करें, क्योंकि यह इसके फायदों को इफेक्ट कर सकता है. इसे साधारण रूप में खाने से इसका फायदा ज्यादा होगा.

5. मांसपेशियों की मजबूती : अगर आप वर्कआउट करते हैं और अपनी मांसपेशियों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो बासी रोटी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. गेहूं की रोटी में वह पोषक तत्व होते हैं जो मांसपेशियों के निर्माण में मदद करते हैं. इसे दूध के साथ खाकर आप अपने मसल्स को मजबूत कर सकते हैं. यह खासकर उन लोगों के लिए इफेक्टिव है जो नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं और अपनी मसल्स को संजीवनी देना चाहते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: