Milk with Raisins Benefits: दूध और किशमिश दोनों ही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. जहां दूध कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन्स से भरपूर होता है वहीं किशमिश में पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, फाइबर और कॉपर जैसे तत्व मौजूद होते हैं. इन दोनों का सेवन ही सेहत को फायदे पहुंचाता है. अक्सर लोग इन दोनों चीजों का सेवन अलग-अलग करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका साथ में सेवन सेहत को कई लाभ देता है. इनका सेवन एनर्जी को बूस्ट करने के साथ स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में भी मददगार साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इनका साथ में सेवन करने के फायदे.
दूध और किशमिश खाने के फायदे ( Milk and Raisins Benefits)
वेट गेन
अगर आपका वजन हद से ज्यादा कम है तो आपके लिए दूध और किशमिश का सेवन फायदेमंद हो सकता है. 5-6 किशमिश को दूध के साथ मिलाकर पीने से वजन बढ़ने में मदद मिल सकती है. रोजाना इसका सेवन करने से आपको फर्क जल्द ही नजर आएगा.
मजबूत हड्डियां
दूध और किशमिश दोनों मे ही कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. इनका रोजाना सेवन करने से हड्डियों की ग्रोथ बेहतर होती है और वो मजबूत बनती हैं.
डाइजेशन
दूध और कैल्शियम का सेवन आपके डाइजेशन को बेहतर बनाने में भी मदद करता है. दरअसल किशमिश फाइबर से भरपूर होता है जो आपके डाइजेशन को बेहतर बनाता है. इसका नियमित सेवन कब्ज और पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं