10 Traditional Lucknow Dishes: लखनऊ अब दुनिया के सबसे स्वादिष्ट शहरों की सूची में शामिल हो गया है. UNESCO ने इसे 'Creative City of Gastronomy' का दर्जा दिया है. एक ऐसा सम्मान जो किसी शहर की पाककला विरासत, नवाचार और सांस्कृतिक गहराई को पहचानता है. यह उपलब्धि न केवल लखनऊ के लिए गर्व की बात है, बल्कि भारत की विविधता और स्वाद की समृद्ध परंपरा का भी उत्सव है. इस शहर की पहचान नवाबी अंदाज में बनी है. जहां खाना बनाना एक रचनात्मक प्रक्रिया है और परोसना एक संस्कार. लखनऊ की रसोई में स्वाद केवल मसालों से नहीं, बल्कि इतिहास, परंपरा और भावनाओं से बनता है. UNESCO ने लखनऊ की इसी विशेषता को पहचाना और उसे दुनिया के 70 गैस्ट्रोनॉमी शहरों में शामिल किया.
अब सवाल उठता है कौन से ऐसे व्यंजन हैं जिन्होंने लखनऊ को यह वैश्विक पहचान दिलाई? आइए जानते हैं उन 10 खास व्यंजनों के बारे में जो लखनऊ की थाली को UNESCO तक ले गए.
लखनऊ के 10 व्यंजन जो बने वैश्विक पहचान का कारण | 10 Lucknowi Dishes That Gained Global Recognition
1. गालौटी कबाब
नवाबों के लिए बनाए गए ये नरम कबाब मुंह में घुल जाते हैं. इनका इतिहास 100 से ज्यादा मसालों से बना है. टुंडे कबाबी की पहचान बन चुके ये कबाब लखनऊ की शान हैं.
2. काकोरी कबाब
इतिहास से जुड़ा यह व्यंजन अपनी कोमलता और स्वाद के लिए मशहूर है. इसे लकड़ी की आंच पर पकाया जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी गहरा होता है.
ये भी पढ़ें: शीरमाल: रोटी या मिठाई? जानिए इस नवाबी रोटी की कहानी, लखनऊ के 3 ऐसे ठिकाने जहां आज भी शाही है Sheermal का स्वाद
3. अवधी बिरयानी
खुशबूदार चावल, मसाले और मांस का ऐसा मेल जो लखनऊ की पहचान बन चुका है. इसे देग में धीमी आंच पर पकाया जाता है.

Photo Credit: iStock
4. नीहार और कुलचा
सुबह-सुबह खाने वाला यह व्यंजन स्थानीय लोगों का पसंदीदा है. नीहार की मसालेदार ग्रेवी और कुलचे की नरमी एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
5. शीरमाल
केसर और दूध से बनी यह मीठी रोटी लखनऊ की थाली को खास बनाती है. इसे कबाब या करी के साथ खाया जाता है.
6. टोकरी चाट
एक कुरकुरी टोकरी में दही, चटनी, आलू और मसालों का ऐसा मेल जो हर खाने वाले को चौंका देता है. यह लखनऊ की स्ट्रीट फूड क्रिएटिविटी का उदाहरण है.
ये भी पढें: कबाब से लेकर बिरयानी तक, लखनऊ के इन व्यंजनों को मिला UNESCO का ताज, PM मोदी ने सराहा पाककला का जादू
7. मलाई मक्खन
सर्दियों में मिलने वाली यह मिठास दूध और मलाई से बनी होती है. इसका स्वाद हल्का और रेशमी होता है. इसलिए इसे खूब पसंद किया जाता है.
8. बासुंदी
यह दूध से बनी मिठाई महाराष्ट्र से आई है लेकिन लखनऊ में इसे खास अंदाज़ में परोसा जाता है. ये लखनऊ काफी पॉपुलर है और स्वाद लेकर खाई जाती है.

Photo Credit: iStock
9. रुमाली रोटी
इतनी पतली कि रुमाल जैसी दिखती है. यह रोटी लखनऊ की थाली में कबाब और करी के साथ परोसी जाती है. ये लखनऊ को अलग पहचान दिलाती है.
10. कुल्फी फालूदा
गर्मी में ठंडक देने वाला यह व्यंजन लखनऊ की मिठास का प्रतीक है. प्रकाश कुल्फी जैसे स्थानों ने इसे लोकप्रिय बनाया.
लखनऊ का UNESCO की क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी में शामिल होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह न केवल स्वाद का सम्मान है, बल्कि संस्कृति, विरासत और नवाचार का उत्सव भी है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं