
Kheera Khane Ke Fayde: भीषण गर्मी का कहर जारी है. ऐसे में अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि सेहत के प्रति जरा सी लापरवाही आपकी तबीयत बिगाड़ सकती है. इस मौसम में सबसे ज्यादा जो समस्या परेशान करती है वो है पानी की कमी. पानी की कमी के चलते शरीर को कई अन्य समस्याएं परेशान करने लगती है. इसलिए इस मौसम में भरपूर मात्रा में पानी और लिक्विड चीजों का सेवन करना चाहिए. अगर आप भी पानी की कमी को दूर करना चाहते हैं, तो खीरे को डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें लगभग 90 प्रतिशत तक पानी पाया जाता है. इसके अलावा खीरे में विटामिन सी, विटामिन के, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, मैंगनीज, सिलिका जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
खीरा खाने के कमाल के फायदे- (Kheera Khane Ke Fayde)
1. पानी की कमी-
खीरा खाने से शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है और डिहाइड्रेशन का खतरा कम हो जाता है. क्योंकि खीरे में इलेक्ट्रोलाइट्स की अच्छी मात्रा होती है. पानी की कमी को दूर करने के लिए आप रोजाना खीरे का सेवन कर सकते हैं.
2. आंखों के लिए-
खीरे में विटामिन-ए भरपूर मात्रा में होता है जिससे आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है. खीरे को डाइट में शामिल कर आंखों को हेल्दी रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- तेज धूप के कारण झुलस गई है स्किन, तो दही में मिलाकर इस्तेमाल कर लें ये एक चीज

3. वजन घटाने के लिए-
अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो खीरे को डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है, जो वजन को कम करने में मददगार है.
4. पाचन के लिए-
पाचन संबंधी समस्या को दूर करने के लिए खीरे को डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है.
5. स्किन के लिए-
खीरे में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मददगार हैं. अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखना चाहते हैं, तो इसका सेवन कर सकते हैं.
Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज | Read
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं