What Is The Best Time For Eating Food?: फलों के साथ कई ऐसे फूड्स हैं जिन्हें खाने से कई स्वास्थ्य हो सकते हैं. जैसे सेब, दूध, दाल, बीन्स और अखरोट (Walnut) खाने से शरीर को कितना फायदा होता है ये आप सभी जानते हैं. स्वस्थ रहने के लिए फलों (Fruits) का सेवन करना हमारे लिए बेहत जरूरी होता है. पोषक तत्वों से भरपूर फल कई मायनों में हमारे शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. साथ ही दूध (Milk), दही, केला (Banana), दाल-चावल भी पोषक तत्वों की दृष्टि से अपना अलग स्थान रखते हैं, लेकिन क्या जानते हैं इन्हें खाने का भी एक सही समय होता है. अगर आप इन्हें ठीक समय पर नहीं खाते हैं तो यह आपकी सेहत पर अच्छे की जगह बुरा असर डाल सकते हैं. इन्हें सही समय पर ना खाया जाए, तो इसके फायदे नहीं, बल्कि नुकसान होते हैं. यहां जानें 8 चीजों के खाने का सही समय ताकि आपको मिले सेहत का खजाना...
डायबिटीज में लगती है ज्यादा भूख, तो ये 4 स्नैक्स हैं कमाल, ब्लड शुगर लेवल भी होगा कंट्रोल!
इन चीजों का सेवन करने का जानें सही समय
1. दूध
रात के समय गर्म दूध पीने से शरीर को आराम मिलता है और अच्छी नींद लेने में मदद मिल सकती है. दिन के समय दूध पीने से फायदा तो होता है लेकिन दिन में दूध पीने का तभी फायदा है जब आप अच्छे से कसरत करते हैं, नहीं तो दूध आपके पाचन पर असर डाल सकता है.
2. दही
दिन के समय दही का सेवन करेंगे तो यह जल्दी डाइजेस्ट हो सकता है. इससे आपका पाचन भी ठीक रह सकता है. रात-अगर आपको बलगम बनता है, तो इस समय खाने से दही के सेवन से परहेज करें. रात को दही खाने से जुकाम की समस्या भी हो सकती है.
कैसे बनाएं क्रिस्पी साबूदाना वड़ा, ये हैं 3 आसान तरीके (यहां देखें Recipe Video)
3. केला
केला स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है लेकिन रात के समय केला खाने से आपको जुकाम, खांसी और बलगम की समस्या हो सकती है. केले में मैग्नीशियम होता है. ऐसे में इसे खाली पेट खाने से पेट खराब भी हो सकता है. दोपहर में केला खाने सही समय हो सकता है. केले में खूब फाइबर्स होते हैं, इसे खाने से खाना जल्दी पचता है, यह एसिडिटी से भी राहत दिला सकता है.
केला खाने के 11 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, ब्लड प्रेशर, एसिडिटी में है रामबाण!
4. दाल और बीन्स
सुबह के समय फाइबर से भरपूर फूड्स (दाल और बीन्स) खाने से आपको भूख ज्यादा लग सकती जिससे आप ज्यादा खाना खा सकते हैं जो आपका वजने बढ़ने का कारण बन सकता है. दोपहर के समय दाल और बीन्स खाने का समय माना जाता है. इस समय यह पाचन और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम करने में मदद कर सकता है.
सुबह खाली पेट खाएं ये चीजें, पाचन होगा बेहतर, बरकरार रहेगी आंखों की रोशनी, घटेगा मोटापा
5. पनीर
सुबह आप पनीर का सेवन कर सकते हैं इस समय पनीर खाने से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं. इससे पेट फूलता नहीं है, पेट देर तक भरा रहता है और वजन भी कंट्रोल में रह सकता है. रात के समय पनीर का सेवन करने से यह आपके पाचन पर असर डाल सकता है. इससे वजन भी बढ़ सकता है और डाइजेशन की दिक्कत भी हो सकती है.
6. मीट
दोपहर में मीट को पचाना आसान नहीं होता है. इ लिए इसको सुबह में खाना फायदेमंद हो सकता है. इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. इसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए इसे रात में खाने से परहेज करना चाहिए. रात में खाने से पाचन तंत्र पर असर पड़ सकता है.
छोटे कद वाले न हों परेशान, ये 8 फूड हैं लंबाई बढ़ाने में कमाल, रोजाना सेवन कर तेजी से बढ़ेगी हाइट!
7. चावल
लंच के समय चावल का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है इस समय चावल ठीक से पच जाता है. रात के समय चावल खाने से आपका वजन बढ़ सकता है.
8. सेब
सुबह के समय सेब खाने से कई फायदे हो सकते हैं. यह आपके पाचन के साथ स्किन पर ग्लो लाने में भी मददगार हो सकता है. रात के समय सेब खाने से पेट की समस्याएं हो सकती हैं. जैसे एसिडिटी, कब्ज की शिकायत हो सकती है.
(अस्वीकरण: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).
और खबरों के लिए क्लिक करें
टमाटर का जूस तेजी से घटा सकता है आपका वजन! जानें टमाटर के और भी कई जबरदस्त लाभ
सोने से पहले कर लिए ये 5 काम तो सीधे सुबह खुलेगी नींद, जानें कैसे और क्या होगा असर
बादाम छीलकर खाएं या बिना छीले, कौन सा होता है ज्यादा फायदेमंद! जानें आसानी से बादाम छीलने का तरीका
रोज खाएंगे बादाम तो होंगे ये गजब फायदे, दिल, कब्ज, स्किन और बालों के लिए है रामबाण!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं