Food Combination: दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है. इसमें मौजूद मिनरल्स और विटामिन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं दूध (Milk) के बाद या साथ में क्या नहीं खाना चाहिए. दूध पीने के बाद कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनका सेवन नहीं करना चाहिए. दूध में प्रोटीन (Protien) की मात्रा पर्याप्त होती है लेकिन अगर आप इसके साथ गलत डाइट (Diet) लेते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है. अगर आप भी रोजाना दूध का सेवन करते हैं तो आपको इन 4 फूड के बारे में जरूर जानना चाहिए. नींबू या दूसरे कई अम्लीय खाद्य पदार्थों में साइट्रिक अम्ल पाया जाता है. इनके साथ दूध लेने से दूध पेट में फट जाता है, जिससे एसिडिटी (Acidity), उल्टी जैसी समस्या हो सकती है. यहां हम बता रहे हैं ऐसे 4 फूड्स के बारे में जिनकों दूध पीने के तुरंत बाद नहीं खाना चाहिए...
दूध पीने के बाद इन फूड्स को भूलकर भी न खाएं!
1. मूली
दूध पीने के बाद मूली या उससे बने खाद्य पदार्थों को नहीं खाना चाहिए. या मूली से बनी चीजें खाने के बाद तुरंत दूध पीने से बचना चाहिए. ऐसा करने से दूध आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे त्वचा संबंधी रोग होने की आशंका रहती है. मूली से बनी चीजें खाने के कम से कम 1 घंटे के बाद ही दूध पिएं.
2. संतरा और अनानास
जब भी आप दूध के साथ फल लेते हैं तो दूध के अंदर का कैल्शियम फलों के कई एंजाइम्स को सोख लेता है और उनका पोषण आपके शरीर को नहीं मिल पाता. संतरा और अनन्नास जैसे खट्टे फल तो दूध के साथ बिल्कुल नहीं लेने चाहिए. इससे पाचन पर भी असर पड़ सकता है.
Weight Loss: प्रोटीन से भरपूर मसूर दाल का सूप सर्दियों में है कमाल! घटाएगा वजन, रखेगा हेल्दी
3. मिर्च मसालेदार भोजन
दूध पीने के बाद मिर्च मसालेदार खाना खाने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे पाचन क्रिया पर बुरा असर पड़ता है. ऐसा करने से गैस की समस्या हो सकती है और बदहजमी भी हो सकती है.
Winter Diet: दूध में घी मिलाकर पीने से होंगे जबरदस्त फायदे! पेट से लेकर आंखों तक के लिए लाभदायक
4. दूध के साथ ब्रेड बटर
कई लोग नाश्ते में दूध के साथ ब्रेड बटर खाते हैं. इनको साथ में खाने से जरूर आपको मजा आ सकता है लेकिन ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इन सब में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट की ज्यादा मात्रा पाई जाती है. इससे खाना सही से नहीं पचता और उल्टी होने की संभावना बनी रहती है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Protein Powder: प्रोटीन पाउडर के हैं कई साइड इफेक्ट्स! सेहत को पहुंचा सकता है गंभीर नुकसान
Weight Loss Tips: तेजी से वजन कम करना है, तो ये हैं सबसे आसान टिप्स! गायब होगी पेट की चर्बी
Tea Disadvantages: काली चाय स्वास्थ्य के लिए है कमाल! जानें दूध की चाय से होने वाले 5 नुकसान
Winter Diet: सर्दियों में घी खाने से कई बीमारियां रहती हैं दूर, कमाल के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान!
Side Effects Of Guava: अमरूद खाने के होते हैं ये नुकसान, बरतें सावधानी, हो सकती हैं कई बीमारियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं