Teeth Cavity Treatment At Home: खराब लाइफस्टाइल और खानपान के चलते आज के समय में दांतों में कीड़े लगने की समस्या आम हो गई है. कई लोगों का ये भी मानना है कि जो लोग ज्यादा मीठा खाते हैं उनमें ये समस्या काफी देखी जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है कैविटी की कई वजह हो सकती हैं. बच्चों को टूथ कैविटी के कारण कई बार असहनीय दर्द का सामना भी करना पड़ता है. कैविटी के चलते दांत कमजोर और खोखले होने लगते हैं इन सब समस्याओं से बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं.
टूथ कैविटी को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय- Dant Me Keeda Lagne Ke Gharelu Upay:
1. लौंग का तेल-
बच्चों के दांतों में अगर कीड़ा लगा है तो आप कीड़े वाली जगह पर लौंग के तेल को कॉटन की मदद से लगा सकते हैं. इससे दर्द में भी आराम मिल सकता है.
2. हींग-
हींग को मसाले के रूप में कई व्यंजन में इस्तेमाल किया जाता है. हींग को कीड़े वाले दांतों पर लगाने से दर्द और कीड़ों की समस्या से राहत मिल सकती है.
3. नीम की दातून-
नीम की दातून बच्चों को चबाने के लिए बोले. क्योंकि नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो दांतों के संक्रमण को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
4. हल्दी-
हल्दी को खाने के स्वाद और रंग को बढ़ाने के साथ सुंदरता को निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन, हल्दी से कैविटी की समस्या को भी दूर किया जा सकता है. हल्दी और सरसों के तेल को साथ में कीड़े वाली जगह पर लगाने से दर्द और संक्रमण से राहत मिल सकती है.
Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं