विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

Raksha Bandhan 2019: कब है रक्षा बंधन, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और फूडी भाई के लिए बेस्ट गिफ्ट आईडिया

राखी का त्‍योहार इस बार 15 अगस्‍त, यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन होगा. इस दिन गुरुवार पड़ रहा है. अक्सर रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2019) के दिन बहनें यह देखती हैं कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है? तो आपको बता दें कि इस साल रक्षा बंधन पर राखी बांधने मुहूर्त काफी लंबा है. रक्षा बंधन 2019 के दिन बहने अपने भाई को सुबह 05:49 से शाम के 6:01 बजे तक राखी बांध सकती हैं. चलिए हिंदू पंचांग के अनुसार देखते हैं रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त- 

Raksha Bandhan 2019: कब है रक्षा बंधन, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और फूडी भाई के लिए बेस्ट गिफ्ट आईडिया
Raksha Bandhan 2019: जानिए रक्षा बंधन की डेट और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त.

Raksha Bandhan 2019 Date: इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 15 अगस्त को है. इस बार यह स्वतंत्रता दिवस 2019 यानी गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. राखी का त्योहार भाई-बहन के बीच के अनूठे प्यार, तकरार, हंसी जैसे यादगार पलों के जश्न का प्रतीक है. शिवरात्रि 2019 जोकि 30 जुलाई को है से 2019 में हिंदू त्योहारों की शुरुआत हो जाएगी. 2019 की महाशिवरात्रि 4 मार्च को थी. जोकि सोमवार को थी. सावन के सोमवार भी अपने आप में खास होते हैं. असल में सोमवार को भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है. इसके बाद हरियाली तीज होगी. अगर आप जानना चाहते हैं कि कब हैं हरियाली तीज, तीज के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और व्रत के आहार क्या हैं, तो हम आपको बता दें कि हिरयाली तीज 3 अगस्त को यानी शनिवार को होगी. हरियाली तीज (Teej 2019) के बाद नाग पंचमी का त्योहार आएगा. साल 2019 में नाग पंचमी (Nag Panchami) 5 अगस्त को होगी जोकि सोमवार है. इसके बाद रक्षा बंधन का त्योहार शुरू होगा. आने वाले महीनों में देश में अलग-अलग धर्म के लोग अपने-अपने धर्म की मान्यताओं के साथ त्योहारों को मनाएंगे. रक्षा बंधन के बाद 18 अगस्त को कजरी तीज होगी. कजरी तीज 2019 इस साल रविवार के दिन होगी. और कजरी तीज के बाद कृष्ण प्रेमियों के जश्न का दिन यानी जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019), गणेश चतुर्थी, मुहर्रम, दशहरा, करवा चौथ, दीवाली, भाई दूज आने वाले हैं. राखी पर आमतौर पर भाई अपनी बहनों को गिफ्ट (Raksha Bandhan Gift) देते हैं, लेकिन क्यों न इस राखी परंपरा से हटकर बहन अपने प्यारे भाई को कुछ उपहार में देकर उसे हैरान कर दें. तो अगर आपका भाई फूड लवर है तो आप उसे कुछ खास तोहफे दे सकती हैं. हम आपको बताते हैं कुछ कुछ सिंपल से उपहार के बारे में बताए हैं, जिसे देकर आप अपने प्यारे भाई को अहसास दिला सकती हैं कि वह आपके लिए कितनी अहमियत रखता है. 

कब है रक्षाबंधन 2019, तिथि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और पांचांग

Hariyali Teej 2019: कब है हरियाली तीज? जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और व्रत के आहार

कब है रक्षाबंधन 2019, तिथि और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 

राखी का त्‍योहार इस बार 15 अगस्‍त, यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन होगा. इस दिन गुरुवार पड़ रहा है. अक्सर रक्षा बंधन के दिन बहनें यह देखती हैं कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है? तो आपको बता दें कि इस साल रक्षा बंधन पर राखी बांधने मुहूर्त काफी लंबा है. रक्षा बंधन 2019 के दिन बहने अपने भाई को सुबह 05:49 से शाम के 6:01 बजे तक राखी बांध सकती हैं. चलिए हिंदू पंचांग के अनुसार देखते हैं रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त- 

2019 में रक्षाबंधन कब है: 15 अगस्त, गुरुवार. रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने का मुहूर्त - सुबह 05:49 से शाम 6:01

f7f133q4

Raksha Bandhan 2019 Gifts For Brother: रक्षाबंधन 2019 पर अपने भाई को दें गिफ्ट. 

रक्षाबंधन 2019 पर अपने फूडी भाई को दें ये खास तोहफे

- अगर आपके भाई को ब्रांडेड चीजें पसंद हैं तो आप उसे अच्छी बेकरी से कुकीज गिफ्ट कर सकती हैं. इनके साथ आप उसके लिए उसकी पसंद की दूसरी लक्जरी लेबल की कोई चीज गिफ्ट कर सकती हैं.

- ऐसा कई बार होता है कि आप या आपका भाई पढ़ाई या नौकरी की वजह से एक-दूसरे से अलग हों या दूर-दूर रहते हों. ऐसे में आप भाई के लिए उसके शहर के अच्छे रेस्तरां का ऑनलाइन कूपन खरीर कर उन्हें भेज सकती हैं. आप भाई के साथ उसके दोस्तों के लिए भी यह खरीद सकती हैं और इसी बहाने आप कोसों दूर बैठकर भी उसे उसके फेवरेट फूड का स्वाद दे सकती हैं वह भी उसके बेस्ट फ्रेंड्स के साथ.

- टेस्टी फूड भी एक बेहतर विकल्प है. आप चाहें तो अपने भाई के पसंदीदा व्यंजन या पेय पदार्थ का वाउचर उसे गिफ्ट कर सकती हैं. आजकल टी वाउचर गिफ्ट करना भी चलन में है और आपका प्यारा भाई निश्चित रूप से आपसे ऐसा गिफ्ट पाकर बेहद खुश होगा.

Happy Raksha Bandhan 2019!

और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com