विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2019

Kartik Purnima 2019: कार्तिक पूर्णिमा के दिन को धनिया पंजिरी से बनाएं खास, जानें कार्तिक पूर्णिमा क्यों मनाते हैं, शुभ मुहूर्त

Kartik Purnima 2019: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन स्नान और दान करना काफी फलदायक माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन को और खास बनाने के लिए घर पर आसानी से बनाएं घनिया पंजिरी. यहां जानें रेसिपी.

Kartik Purnima 2019: कार्तिक पूर्णिमा के दिन को धनिया पंजिरी से बनाएं खास, जानें कार्तिक पूर्णिमा क्यों मनाते हैं, शुभ मुहूर्त
Kartik Purnima 2019: कार्तिक पूर्णिमा के दिन को धनिया पंजिरी बनाकर बनाएं और भी खास

Kartik Purnima 2019: कार्तिक पूर्णिमा आज 12 नवंबर को मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा की काफी महत्ता बताई गई है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन स्नान और दान करना काफी फलदायक माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) क्यों मनाई जाती है तो ऐसा माना जाता है कि अगर इस दिन श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं, तो उनके कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है. माना जाता है कि इस दिन जरूरतमंदों को दान करने से लोगों पर समस्त देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है. यहां जानिए कि कार्तिक पूर्णिमा की पूजा विधि, मुहुर्त साख. अगर इस दिन विशेष विधि से पूजा-अर्चना की जाए तो समस्त देवी-देवताओं को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. इस दिन पूरी विधि और मन से भगवान की आराधना करने से घर में धन और वैभव बना रहता है. साथ ही मनुष्य को सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. इस पवित्र दिन विधि विधान से पूजा-अर्चना करने पर जन्मपत्री के सभी ग्रहदोष दूर हो जाते हैं. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा (Tripuri Purnima) भी कहा जाता है. 

Guru Nanak Jayanti 2019: 12 नवंबर को है गुरु पर्व, घर पर कैसे बनाएं कड़ा प्रसाद, दोस्तों को भेजें ये खास Wishes

कार्तिक पूर्णिमा को मनाने का कारण और मान्यता है कि त्रिपुरासुर नामक एक राक्षस ने प्रयाग में एक लाख साल तक घोर तप किया जिससे ब्रह्मा जी ने प्रसन्न होकर उसे दीर्घायु का वरदान दिया. इससे त्रिपुरासुर में अहंकार आ गया और वह स्वर्ग के कामकाज में बाधा डालने लगा व देवताओं को आए दिन तंग करने लगा. इस पर सभी देवी देवताओं ने शिव जी से प्रार्थना की कि उन्हें त्रिपुरासुर से मुक्ति दिलाएं. इस पर भगवान शिव ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही त्रिपुरासुर नामक राक्षस को मार डाला था. तभी से कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा कहा जाने लगा. इसे गंगा दशहरा भी कहा जाता है. कार्तिक पूर्णिमा को खास बनाने के लिए हम आपको बता रहे हैं कि पूजा के लिए कौन सी डिश बनाई जाए जो सबसे आसान भी हो और हेल्दी भी तो यहां जानिए एक ऐसी ही रेसिपी के बारे में. हम बता रहे हैं धनिया पंजिरी के बारे में. यहां जानिेए... 

करीना कपूर ने चखा पंजाबी जायका, लिया मक्की रोटी और साग का मजा, देखें Photo

b1qir4o8Kartik Purnima 2019: कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने की है मान्यता

कार्तिक पूर्णिमा की शुभ मुहूर्त (Kartik Purnima Muhurat)

कार्तिक पूर्णिमा की शुरुआत 12 नवंबर 2019 से होगी.
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 नवंबर 2019 को शाम 06 बजकर 02 मिनट से ही हो जाएगी.
पूर्णिमा तिथि का समापन 12 नवंबर 2019 को शाम 07 बजकर 04 मिनट पर होगा.

Shilpa Shetty Sunday Binge: शिल्पा शेट्टी ने संडे को कहा 'चीट' करना भी जरूरी, बार-बार देखा जा रहा है Video

कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर पर आसानी से बनाएं धनिया पंजिरी

धनिया पंजिरी एक फलाहारी व्यंजन है जिसे प्रसाद के रूप में भी परोसा जाता है और अक्सर व्रत के दौरान इसे खाया जाता है. पंजीरी काफी पोषक तत्वों से भरी होती हैं, इसे पीसी हुई चीनी, घी, आटा और ड्राई फ्रूटस डालकर बनाया जाता है. हालांकि, त्योहार के मौके पर भगवान को भोग लगाने के लिए पंजीरी बनाते वक्त इसमें आटे की जगह धनिए का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, व्रत के दौरान अनाज का सेवन करने की अनुमति नहीं होती, इसलिए धनिये का उपयोग किया जाता है.

Winter Diet: विटामिन ए के लिए खाएं ये फूड्स, आंखों, मोटापा, ब्लड शुगर, पाचन, त्वचा और बालों के लिए हैं कमाल

5t2oe6hkKartik Purnima 2019: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा की काफी महत्ता बताई गई है

घर पर कैसे बनाएं धनिया पंजीरी/ धनिया पंजीरी बनाने की विधि:

सामग्री:

1 कप साबुत धनिया
1 कप पीसी हुई चीनी
1 कप मखाने 
1 कप देसी घी
4 छोटी इलाइची
1/2 कप सूखा नारियल कद्दूकस किया हुआ
8 से 10 काजू
8 से 10 बादाम
2 बड़े चम्मच चिरौंजी

धनिया पंजिरी की विधि:

- सबसे पहले साबुत धनिये को रोस्ट करके मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें.
- इसके बाद एक कढ़ाही में थोड़ा घी डालकर काजू, बादाम, मखाने और सूखे नारियल को रोस्ट कर लें.
- अब कढ़ाही में थोड़ा घी और डालें और इसमें धनिया पाउडर को डालकर हल्की खुशबू आने तक भूनें. 
- जब धनिया ठंडा हो जाए तो इसमें सबसे पहले पीसी हुई चीनी डालकर मिलाएं.
- इसी तरह काजू, बादाम, मखाने और सूखा नारियल डालकर मिलाएं.
- सबसे आखिरी में इसमें आप तुलसी का पत्ता भी डाल सकते हैं.

आप चाहे तो पंजीरी में अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com