विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

Cooking Tips: 10 मिनट में घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट-स्टाइल वेज फ्राइड राइस! सबसे आसान है यह रेसिपी

Veg Fried Rice Recipe: फ्राइड राइस शायद सबसे सरल और जल्दी से बनने वाले व्यंजनों (Quick Recipes) में से एक है, जिसे आप घर पर तैयार कर सकते हैं. और अंदाज लगाइए कि क्या; इसको पसंद किए जानें का क्या यही एक कारण है!

Cooking Tips: 10 मिनट में घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट-स्टाइल वेज फ्राइड राइस! सबसे आसान है यह रेसिपी
Fried Rice Recipe: ध्यान रखें कि आप फ्राइड राइस को गरमा गर्म परोसें

Easy Recipes: आप बचे हुए चावल (Rice) का क्या करते हैं? गर्म करके दुबारा दाल के साथ खाते हैं? या फेंक देते हैं? लेकिन हमारा तरीका कुछ अलग है. हमारे सबसे पसंदीदा तरीकों में से एक है कि इसे पैन में डालकर कई सब्जियों और मसालों के साथ स्वादिष्ट बनाकर खाना! जो लोग फ्राइड राइस के दिवाने होते हैं वह अक्सर फ्राइड राइस वीडियो (Fried Rice Video), फ्राइड राइस कैसे बनाते हैं (How To Make Fried Rice), फ्राइड राइस रेसिपी इन हिन्दी (Fried Rice Recipe in Hindi) में पढ़ना चाहते हैं! मसालेदार फ्राइड राइस (Fried Rice) एक इंडो-चाइनीज डिश (Indo-Chinese Dish) है जिसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे. न केवल यह हमारे भोजन में स्वाद का एक ज़िंग जोड़ता है, बल्कि इसके साथ परोसे जाने वाले आकर्षक ग्रेवी डिश (Gravy Dish) का भी पूरक होता है. फ्राइड राइस शायद सबसे सरल और जल्दी से बनने वाले व्यंजनों (Quickest Dishes) में से एक है, जिसे आप घर पर तैयार (Prepare At Home) कर सकते हैं, और अंदाजा लगाइए कि क्या; इसको पसंद किए जानें का क्या यही एक कारण है! बच्चों से लेकर बड़ों तक, फ्राइड राइस (Fried Rice) सभी के मुंह में स्वाद ला सकते हैं.

इस बार संडे बिंज नहीं इंडियन फूड से भरी है Shilpa Shetty की लंच थाली, देखें Photo

अंगूर ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए हैं अचूक उपाय, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर भी होगा कंट्रोल! जानें अंगूर के फायदे और नुकसान

Indian Cooking Tips: भारत चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है; हम चावल को इतना पसंद करते हैं कि हम इसे स्टार्टर (Starters), खाने के मेन कोर्स और मिठाईयां (Desserts) बनाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. हमारे रेस्तरां और खाने की वैन में फ्राइड राइस (Fried Rice) या चावल के लिए लगी लाइनें यह बताने को काफी हैं कि भारत-चीन की तैयारी में शामिल नहीं हो रहा हैं. जब आप हमेशा अपने फोन को उठाकर फ्राइड राइस (Fried Rice) का ऑर्डर कर सकते हैं, तो न सिर्फ आप घर फ्राइड राइस बनाना (Home-Made Fried Rice) उससे भी ज्यादा जल्दी बना सकते हैं, बल्कि आप फ्राइड राइस में डाली जाने वाली सामग्री के बारे में जानते होंगे की आपने कितनी हेल्दी चीजों का इस्तेमाल किया है. घर पर फ्राइड राइस बनाते हुए आप उसमें अपनी पसंद की सब्जियां भी जोड़ कर सकते हैं. 

dmlus4pgCooking Tips: फ्राइड राइस बनाने के लिए आप कई सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं

ऐसे बनाएं वेज फ्राइड राइस की रेसिपी | How To Make Veg Fried Rice

इन सामग्री का करें इस्तेमाल

• 1 चम्मच तेल

• 1/2 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट

• 1/2 कप वसंत प्याज, कटा हुआ

• 1/2 कप गाजर, कटा हुआ

• 1/2 कप गोभी, कटा हुआ

• 1/2 शिमला मिर्च, कटा हुआ

• 1 चम्मच नमक

• 1 बड़ा चम्मच सोया सॉस

• 1 चम्मच सिरका

• 1 कप पके हुए चावल

Alia Bhatt ने ऐसे किया खुद को चीट, हेल्दी मील की जगह खाया ये, देखें Photo

तेजी वजन घटाने के लिए हल्दी है असरदार, नेचुरल तरीके से वजन घटाने के लिए आसान उपाय है यह सुपरफूड!

ये है वेज फ्राइड राइस रेसिपी | Veg Fried Rice Recipe

1. एक पैन में, थोड़ा तेल गर्म करें.

2. इसके बाद, अदरक-लहसुन का पेस्ट और सॉस डालें.

3. जब तक वे पकाए जाते हैं, वेजीज डालें, प्याज, गाजर, गोभी और शिमला मिर्च डालें.

4. अब, इसमें नमक और सोया सॉस डालें. इसे अच्छी तरह मिलाएं.

5. लास्ट में पके हुए चावल डालें और कुछ मिनट के लिए उबलने दें.

और खबरों के लिए क्लिक करें

अचार का ज्यादा सेवन यौन स्वास्थ पर डालता है असर, बढ़ा सकता है कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी के लिए भी खतरनाक!

इन पांच हेल्दी चीजों को खाली पेट खाना हो सकता है खतरनाक, दिल, पेट और पाचन को हो सकता है नुकसान!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com