विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 19, 2022

एक दिन में कितने अखरोट खाने चाहिए, जानें अखरोट के फायदे और नुकसान

क्या आप अखरोट के अधिक सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जानते हैं? इससे पाचन संबंधित समस्याएं और एलर्जी हो सकती है. ऐसे में हम आपको अखरोट खाने के फायदे (Benefits of Walnuts) और नुकसान (Side Effects Of Walnuts) के अलावा एक दिन में कितने अखरोट खाने चाहिए (How Many Walnut) इस बारे में बताने जा रहे हैं.

Read Time: 4 mins
एक दिन में कितने अखरोट खाने चाहिए, जानें अखरोट के फायदे और नुकसान
Health Benefits of Walnuts: हम आपको अखरोट खाने के फायदे और नुकसान के अलावा एक दिन में कितने अखरोट खाने चाहिए इस बारे में बताने जा रहे हैं.

Walnut (Akhrot) Benefits, Nutrition: एंटीऑक्सीडेंट और कई लाभकारी पोषक तत्वों से भरपूर अखरोट को डाइट में शामिल करना हर किसी के लिए फायदेमंद हो सकता है. अखरोट की तासीर थोड़ी गरम होती है. इसलिए ज्यादातर सर्दियों में इसे खाने की सलाह दी जाती है. बहुत से लोग स्वस्थ नाश्ते (Breakfast) के रूप में भी इनका सेवन करते हैं. लेकिन क्या आप अखरोट के अधिक सेवन (Kitne Akhrot Khaye) से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जानते हैं? इससे पाचन से संबंधित समस्याएं और एलर्जी हो सकती है. ऐसे में यहां हम आपको अखरोट खाने के फायदे और नुकसान के अलावा एक दिन में कितने अखरोट खाने चाहिए इस बारे में बताने जा रहे हैं.

एक दिन में कितने अखरोट खाना चाहिए | Health Benefits of Walnuts, Uses And Its Side Effects

अखरोट खाने के फायदे तो बहुत है लेकिन इसका लाभ तभी उठाया जा सकता है जब इसे सही मात्रा में लिया जाए. एक दिन में 3-4 से ज्यादा अखरोट खाना सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे इसलिए क्योंकि यह स्वाभाविक रूप से गर्म होता है. इसके ज्यादा सेवन से छाले जैसी समस्या हो सकती है. किसी की भी इम्यूनिटी या डाइजेशन अगर कमजोर है, तो एक दिन में सिर्फ एक ही अखरोट का खाना चाहिए. अखरोट को खाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे रात भर भिगोकर छोड़ दे और सुबह होने पर खाएं.

 World Thyroid Day 2022: थायराइड से बचने के लिए डाइट में इन चीजों को करें शामिल, बीमारी रहेगी कोसों दूर

1ridjka8

How Many Walnuts To Eat :  एक दिन में 3-4 से ज्यादा अखरोट खाना सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

अखरोट खाने के फायदे | Health Benefits of Walnuts

1. अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, इसलिए इसे दिमाग के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
2. अखरोट एंटीऑक्सीडेंट और फेनोलिक एसिड से भरपूर होते हैं जो कैंसर का खतरा कम करता है.
3. अखरोट में अल्फा-लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता हैं.
4.  अखरोट में मेलाटोनिन होता है जो तनाव और स्ट्रेस कम करता है. इससे अच्छी नींद भी आती है.
5. अखरोट में ऐंटिऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है.

अस्थमा Patients भूलकर भी ना करें इन Foods का सेवन, नहीं तो उठाने पड़ सकते हैं नुकसान

अखरोट खाने के नुकसान | What Are The Side Effects Of Walnuts?

1. अखरोट में पाया जाने वाले फाइबर से गैस की समस्या हो सकती है.
2. अखरोट को ज्यादा मात्रा में खाने से पेट में गर्मी बढ़ सकती है.
3. अखरोट के ज्यादा इस्तेमाल से एलर्जी की समस्या हो सकती है. 

Low-Lying Placenta, Placenta Previa: क्या है लॉ लाइंग प्लेसेंटा,क्‍या करें अगर बच्‍चे की नाल हो नीचे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नूडल्स खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर ट्राई करें एग फ्राइड नूडल्स, फटाफट नोट करें आसान रेसिपी
एक दिन में कितने अखरोट खाने चाहिए, जानें अखरोट के फायदे और नुकसान
अगर आप भी खाते हैं रोज हरी मिर्च, तो जान लें इसे खाने से होने वाले कमाल के फायदे
Next Article
अगर आप भी खाते हैं रोज हरी मिर्च, तो जान लें इसे खाने से होने वाले कमाल के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;