विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2021

Benefits Of Eating Rajma: इम्यूनिटी से लेकर स्किन तक, राजमा खाने के 9 फायदे

Health Benefits Of Eating Rajma: बहुत से लोगों की पसंदीदा सब्जी में से एक है राजमा. इसे किडनी बींस के नाम से भी जाना जाता है. राजमा में कैलोरी की मात्रा भी काफी कम पाई जाती है, जो आपके वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है.

Benefits Of Eating Rajma: इम्यूनिटी से लेकर स्किन तक, राजमा खाने के 9 फायदे
Benefits Of Rajma: राजमा स्वाद में ही लाजवाब नहीं है बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं.

Health Benefits Of Eating Rajma:  बहुत से लोगों की पसंदीदा सब्जी में से एक है राजमा. इसे किडनी बींस के नाम से भी जाना जाता है. प्रोटीन का वेजिटेरियन सोर्स है राजमा. भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में राजमा को चावल के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आपको बता दें कि राजमा स्वाद में ही लाजवाब नहीं है बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं. राजमा में ढेर सारे एंटी-ऑक्सिडेंट्स, फाइबर, आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, सोडियम और कई पोषक तत्व होते हैं. इतना ही नहीं इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर शरीर में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को कम करने में मदद कर सकते हैं. राजमा में कैलोरी की मात्रा भी काफी कम पाई जाती है, जो आपके वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है. तो चलिए आज हम आपको राजमा खाने के फायदे बताते हैं.

राजमा खाने के फायदेः (Rajma Khane Ke Fayde)

1. मोटापाः

राजमा को डाइट में शामिल कर वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. वजन बढ़ने की समस्या से परेशान हैं तो राजमा आपकी मदद कर कर सकता है. क्योंकि राजमा में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है जो वजन घटाने में मदद कर सकती है.

2. पाचनः

पाचन को बेहतर रखने में मददगार है राजमा का सेवन. राजमा में अधिक मात्रा में फाइबर होता है. जो पाचन क्रिया को सही बनाए रखने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही ये ब्लड शुगर के लेवल को भी नियंत्रित रखने में मदद सकता है. 

3. हड्डियोंः

कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं तो डाइट में राजमा को शामिल करें. राजमा में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.

8jbkt38

कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं तो डाइट में राजमा को शामिल करें.  

4. कोलेस्ट्रॉलः

राजमा में मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है. जो दिल की सेहत और हड्डियों के लिए लाभदायक है. राजमा के सेवन से कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. राजमा अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बनाने में भी मदद कर सकता है.

5. डायबिटीजः

डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है राजमा का सेवन. राजमा में घुलनशील फाइबर और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

6. एनर्जीः

एनर्जी की कमी होने पर शरीर में थकान, कमजोरी सी महसूस होती है. राजमा में आयरन अच्छी मात्रा में पाई जाती है. शरीर के मेटाबॉलिज्म और ऊर्जा के लिए आयरन की जरूरत होती है, जो राजमा खाने से पूरी हो सकती है.

7. इम्यूनिटीः

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप राजमा को डाइट में शामिल कर सकते हैं, क्योंकि राजमा में विटामिन, जिंक, आयरन, फोलिक और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.

8. नर्वस सिस्टमः

राजमा नर्वस सिस्टम को बूस्ट करने में मदद कर सकता है. राजमा खाने से दिमाग को बहुत फायदा होता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन 'के और विटामिन 'बी' पाया जाता है, जो दिमाग को सेहतमंद रखने में मदद कर सकता है.

9. स्किनः

स्किन के लिए गुणकारी माना जाता है राजमा का सेवन. राजमा में पाया जाने वाला विटामिन-सी एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट तत्व है, जो स्किन और बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है.

रोजाना बस 5 मिनट करें ये एक्सरसाइज, होंगे गजब के फायदे

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Kids Lunch Box Recipes: बच्चे के लंच बॉक्स में देना है कुछ हेल्दी और टेस्टी तो बनाएं ये स्वाद से भरपूर पराठा, खाली हो जाएगा लंच
Benefits Of Eating Rajma: इम्यूनिटी से लेकर स्किन तक, राजमा खाने के 9 फायदे
करिश्मा और करीना कपूर को बेहद पसंद है ये ड्रिंक, Can You Guess?
Next Article
करिश्मा और करीना कपूर को बेहद पसंद है ये ड्रिंक, Can You Guess?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com