विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2019

जब कद्दू से निकले गणपति बप्पा, वीडियो ने टिकटॉक पर मचाई धूम, बार-बार देखा गया...

गणेशोत्सव 2019 2 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगा. अभी से गणेशोत्सव (Happy Ganesh Chaturthi 2019) की धूम देखी जा रही है. इस दौरान भक्त बप्पा से प्रार्थना करते हैं कि वह उनके सभी विघ्न बाधा को दूर करें और उसकी मनोकामनाओं को पूर्ण करें. इसी के साथ Tiktok पर भी गणेशोत्सव की धूम हैं.

जब कद्दू से निकले गणपति बप्पा, वीडियो ने टिकटॉक पर मचाई धूम, बार-बार देखा गया...

Ganesh Chaturthi 2019: अगर आप सोच रहे हैं कि गणेश चतुर्थी कब है, तो हब आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी 2019, 2 सितंबर को है. इसके साथ ही गणेशोत्सव की शुरुआत हो जाती है. हर साल की तरह इस साल भी गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त उन्हें अपने घर पर आमंत्रित करते हैं, गणपति पंडाल लगाए जाते हैं. गणेशोत्सव 2019 2 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगा. अभी से गणेशोत्सव (Happy Ganesh Chaturthi 2019) की धूम देखी जा रही है. इस दौरान भक्त बप्पा से प्रार्थना करते हैं कि वह उनके सभी विघ्न बाधा को दूर करें और उसकी मनोकामनाओं को पूर्ण करें. इसी के साथ Tiktok पर भी गणेशोत्सव की धूम हैं.

टिकटॉक पर आप भी अक्सर टाइम पास करते ही होंगे. आजकल टिकटॉक युवा लोगों में काफी पसंद किया जा रहा है; यहां अक्सर वीडियो वायरल हो जाते हैं. टिकटॉक पर कुछ लोग अपने टेलेंट को शोकेस करते हैं, तो कुछ लोग अपनी पसंद और टेस्ट के वीडियो यहां साझा करते हैं. हम और आप जैसे लोग एक और जहां फूड और जायके की दुनिया को यहां भी तलाशते हैं और वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके टैलेंट के वीडियो टिकटॉक पर वायरल (Tiktok Viral) होते हैं और उनके काम को पहचान मिलती है. अब जब बात टैलेंट और फूड की हुई है, तो टिकटॉक पर इस समय एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है जिसमें कि ये दोनों चीजें शामिल हैं. तो चलिए एक नजर देखते हैं इस वीडियो को...

तो सोचना क्या इस गणेश चतुर्थी पर आप भी अपने पंडाल में कद्दू से बनाए गए गणपति को विराजमान कर सकते हैं. 

Happy Ganesh Chaturthi 2019!

और खबरों के लिए क्लिक करें.

Weight Loss: प्रोटीन से भरपूर ये सब्जियां घटायेंगी वजन, कम करेंगी बैली फैट

फल और सब्जियां खाने के इन फायदों के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे आप...

Cooking Tips: 4 चीजों से तैयार यह Protein-Rich Sandwich कम करेगा वजन!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: