Ganpati Visarjan 2019: देश भर में इस बार गणेश चतुर्थी (Ganpati Visarjan 2019) का त्योहार 2 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है. देश भर में इस त्योहार को लेकर काफी धूम है. इस दिन बड़े ही धूमधाम से गणपति बप्पा को घर में लाया जाता है. गणपति बप्पा पूरे 10 दिनों तक भक्तों के घर में रहते हैं, जिसके बाद भक्त 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी (Ananta Chaturdashi) को भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करते हैं. विसर्जन करते समय कई बार भक्त भावुक भी हो जाते हैं. बता दें गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इसी कारण यह दिन भक्तों के लिए आस्था का पर्व है. बॉलीवुड में भगवान गणेश को लेकर कई सुपरहिट गाने (Ganesh Songs) बनाए गए हैं, जो हमेशा फैन्स के जुबान पर चढ़े रहते हैं. शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों में गणपति बप्पा को याद करते नजर आए हैं.
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर सुनिए बॉलीवुड के ये बेहतरीन गाने...
देवा श्री गणेशा (Deva Shri Ganesha)- ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अग्निपथ (Agnipath)' का ये गाना काफी सुपरहिट हुआ था. ये गाना गणेश चतुर्थी के मौका है.
सिंदुर लाल चढ़ायो (Sindoor Lal Chadayo)- साल 1999 में आई फिल्म 'वास्तव (Vaastav)' का गाना लोगों में काफी फेमस हुआ था. ये फिल्म संजय दत्त (Sanjay Dutt) की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी.
जरीन खान के समर्थन में आईं अनुष्का शर्मा, यूं किया ट्रोलर्स का मुंह बंद
मौरया रे (Maurya Re)- शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर फिल्माया गया ये गाना काफी सपुरहिट रहा था. इस गाने को शंकर माधवन ने अपनी आवाज दी थी.
साडा दिल भी तू (Saadda Dil Bhi Tu)- फिल्म 'एबीसीडी (ABCD)' में ये क्लाइमैक्स डांस परफॉर्मेंस था. डांस ग्रुप की इस आखिरी परफॉर्मेंस को देख सबके दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए थे.
हे गणराया (Hey Ganraya)- वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एबीसीडी 2 (ABCD 2)' का ये गाना काफी फेमस हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं