Friendship Day 2019: फ्रेंडशिप डे कब है 2019, फ्रेंडशिप डे क्या है, फ्रेंडशिप डे कितनी तारीख को आता है, फ्रेंडशिप डे कब आता है, फ्रेंडशिप डे स्टेटस, फ्रेंडशिप डे शायरी, फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है... इस तरह के सवाल अक्सर लोग पूछते हैं. तो हम आपको बताते है फ्रेंडशिप डे से जुड़ी हर जानकारी कि फ्रेंडशिप डे कब शुरू हुआ, क्यों मनाया जाता है. फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन है जो उस रिश्ते को सेलेब्रेट करना है जो इस दुनियां में आपने खुद कायम किया है. फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त, 2019 (Friendship Day 2019) को है. इस दिन रविवार है. असल में अगस्त महीने के पहले रविवार के दिन ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन लोग दोस्तों के साथ फेसबुक पर मैसेज (Friendship Day 2019 Messages) शेयर करते हैं और दोस्ती की शायरी, कोट्स और दोस्ती के गाने सुना (Friendship Day Song) कर एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. हम सभी जानते हैं कि दोस्त हम सबकी लाइफ में कितने जरूरी हैं. दोस्ती क्या है, दोस्ती एक खूबसूरत एहसास है. यही वहज है कि फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2019) के दिन दोस्ती सोंग, पुरानी दोस्ती के गाने, पुरानी दोस्ती फिल्म के गाने, दोस्ती फुल मूवी, दोस्ती शायरी खूब सुनी और साझा की जाती है. चलिए दोस्ती के कुछ संदेश हम भी आपको देते हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं.
Friendship Day 2019: 4 अगस्त को है फ्रेंडशिप डे, जानें सेहत के लिए कैसे फायदेमंद हैं दोस्त
यहां पढ़ें फ्रेंडशिप डे शायरी, मैसेज | Friendship Day Shayari, Quotes, Messages and Wishes
एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती...
अरे बुद्धू, फ्रेंडशिप डे
-Happy Friendship Day, Love You Mere Dost
अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं,
आप उन्हें हमेशा देख सकते हैं
आप उनके बारे में यह भी जानते हैं
कि ये ऐसे ही रहने वाले हैं
अरे बुद्धू, फ्रेंडशिप डे
-Happy Friendship Day, Love You Mere Dost
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।।
अरे बुद्धू, फ्रेंडशिप डे
-Happy Friendship Day, Love You Mere Dost
Hariyali Teej 2019: कब है हरियाली तीज? जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और व्रत के आहार
Friendship Day 2019: फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है.
फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को दें यह स्पेशल गिफ्ट | Friendship Day Gift Ideas For Best Friend
तो अगर आप भी अपने सबसे खास दोस्त या दोस्तों को इस मौके पर कुछ खास महसूस कराना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है. जी हां, जैसा कि हम सब जानते हैं कि दोस्ती के जश्न के दिन यानी फ्रेंडशिप डे 2019 के दिन हम सभी अपने दोस्तों को गिफ्ट देते हैं, तो क्यों न इस बार अपने दोस्त को आप कोई ऐसा गिफ्ट दें जो उसे जिंदगी भर याद रहे. तो चलिए इस चॉकलेटी डे पर दोस्त के लिए तैयार करें अपने हाथों से बनी चॉकलेट वॉलनेट ब्राउनी.
यहां पढ़ें फ्रेंडशिप डे 2019 पर कैसे बनाएं चॉकलेट वॉलनेट ब्राउनी
फ्रेंडशिप डे 2019 पर कैसे बनाएं चॉकलेट वॉलनेट ब्राउनी | How To Make Chocolate Walnut Brownie For Friendship Day Gift
चॉकलेट वॉलनेट ब्राउनी बनाने में बेहद ही आसान है, इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है जिसे आप किसी भी समय खा सकते हैं. आप चाहे तो वनीला आइसक्रीम के साथ भी सर्व कर सकते हैं. बच्चों को यह चॉकलेट ब्राउनी खूब पसंद आएगी.
Weight Loss: मोटापा कम करने के उपाय तलाश रहे हैं? यहां हैं पेट की चर्बी घटाने के 5 नुस्खे
चॉकलेट वॉलनेट ब्राउनी की सामग्री
6 टेबल स्पून कोको पाउडर
1/2 कप मक्खन (पिघला हुआ)
1 कप मैदा
1/2 टेबल स्पून बेकिंग पाउडर
1/4 टेबल स्पून नमक
2 अंडे
200 ग्राम कैस्टर शूगर
2 टी स्पून वनीला एसेंस
1/2 कप दूध
1/2 कप अखरोट, टुकड़ों में कटा हुआ
चॉकलेट वॉलनेट ब्राउनी बनाने की विधि
1. एक बाउल में छलनी से कोको पाउडर को छान लें.
2. इसमें पिघला हुआ मक्खन डालकर कर मिक्स कर लें.
3. एक दूसरे बाउल में मैदा छाल लें.
4. इसमें थोड़ा सा बेकिंग पाउडर और नमक डालें.
5. इसके बाद एक और बाउल में अंडे, कैस्टर शुगर और वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिक्स करें.
6. अब इसमें चॉकलेट मिश्रण को डालकर मिलाएं.
7. इसी के साथ इसमें मैदे का मिश्रण भी मिलाएं.
8. पूरी सामग्री को अच्छे से मिला लें.
9. अब इसमें कटे हुए अखरोट और दूध डालकर मिक्स करें.
10. कांच का एक बाउल लें और उसमें ब्रश की मदद से अच्छे से बटर लगाए और ऊपर हल्का सा मैदा छिड़के.
11. इसके बाद तैयार किए गए चॉकलेट मिश्रण को इसमें डालें और ऊपर से अखरोट डालें.
12. अब बाउल को 180 डिग्री सेल्सियस पर सेट करके 25-30 मिनट के लिए बेक करें.
13. बेक होने के बाद केक के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और इसके ऊपर चीनी छिड़कर सर्व करें.
रेसिपी नोट - चॉकलेट ब्राउनी में आप अखरोट के साथ काजू या बादाम भी काट कर डाल सकते हैं.
Happy Friendship Day 2019
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं