विज्ञापन

Friendship Day 2025: कई साल से कायम हैं इन सितारों की दोस्ती, पहले वाले तो बचपन से हैं साथ

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे के मौके पर देखिए बॉलीवुड के गलियों की वो दोस्तियां जो फिल्मी स्क्रीन से परे असल जिंदगी में एक दूसरे का साथ निभाती नजर आती हैं.

Friendship Day 2025: कई साल से कायम हैं इन सितारों की दोस्ती, पहले वाले तो बचपन से हैं साथ
Friendship Day Special 2025
नई दिल्ली:

फ्रेंडशिप, दोस्ती एक अलग ही रिश्ता होता है. एक ऐसा परिवार जिसे आप चुनते हैं. अगस्त महीने के पहले संडे पर को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है. इस साल यानी 2015 में फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस मौके पर हम आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स की वो जोड़ियां जिनकी दोस्ती मिसाल मानी जाती हैं और ये अक्सर साथ ही नजर आती हैं.

शनाया, सुहाना, नव्या और अनन्या

यंग ब्रिगेड में बॉलीवुड की नई नई एक्ट्रेसेज और बचपन की दोस्त शनाया, सुहाना, नव्या और अनन्या शामिल हैं. इनकी दोस्ती केवल पार्टीज में ही नहीं बल्कि त्योहार के मौकों और बर्थडे पर भी दिखती है. कई बार ये साथ में हॉलिडे और शॉपिंग करती भी नजर आती हैं.

हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हुमा कुरैशी के बीच भी काफी अच्छा दोस्ती है. सोनाक्षी कि शादी में हुमा और उनके भाई शामिल हुए थे. इन्हें भी अक्सर साथ देखा जाता है.

करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की ओजी डीवा की बात करें तो सहेलियों के इस ग्रुप के बिना तो चर्चा ही अधूरी है. ये भी साथ में हॉलिडे और पार्टी करती नजर आती हैं.

मौनी रॉय और दिशा पाटनी

फिट बॉडी, ग्लैमर और स्टाइल के लिए पहचानी जाने वाली दिशा और मौनी बॉलीवुड की गर्ल जय वीरू कैटेगरी में से एक हैं. चाहे कोई सेलिब्रेशन हो या साथ में हॉलिडे मौनी और दिशा हमेशा साथ दिखती हैं. इन्हें देखकर पता चलता है कि इनकी बॉन्डिंग बहुत ही गहरी है.

ऋचा चड्ढा और दिया मिर्जा

ये नाम आपको सुनने में थोड़ा अलग लग रहा होगा लेकिन इनका बॉन्ड कुछ अलग ही है. ये महिला सशक्तिकरण से लेकर क्लाइमेट चेंज तक हर मुद्दे पर आवाज उठाती नजर आती हैं. इनकी दोस्ती में एक दूसरे के लिए सम्मान की झलक भी दिखती है. इन दोनों की दोस्ती के साथ साथ एक दूसरे के लिए सम्मान भी झलकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com