Fatty Liver: फैटी लीवर से बचने के लिए डाइट में करें इन पांच चीजों को शामिल

Fatty Liver Diet Tips: फैटी लीवर से बचने के लिए हेल्दी डाइट बहुत जरूरी है. न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट न केवल शरीर को हेल्दी रखने बल्कि फैटी लीवर से भी बचाने में मदद कर सकती है.

Fatty Liver: फैटी लीवर से बचने के लिए डाइट में करें इन पांच चीजों को शामिल

Fatty Liver: फैटी लीवर से बचने के लिए एंटी-ऑक्‍सीडेंट से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए.

खास बातें

  • आंवले को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है.
  • सूखे मेवे पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं.
  • लीवर हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है.

Fatty Liver Diet Tips:   फैटी लीवर से बचने के लिए हेल्दी डाइट बहुत जरूरी है. न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट न केवल शरीर को हेल्दी रखने बल्कि फैटी लीवर से भी बचाने में मदद कर सकती है. फैटी लीवर एक ऐसी बीमारी है जिसमें लीवर की कोशिकाओं में अधिक मात्रा में फैट जमा हो जाता है. लीवर में फैट होना सामान्य है. लेकिन अधिक मात्रा में होने पर ये शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. लीवर हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है. ये ना केवल शरीर को डिटॉक्सिफाई करने का काम करता है बल्कि कार्बोहाइड्रेट्स के ब्रेकडाउन और ग्लूकोज को बनाने का काम भी कर सकता है. फैटी लीवर के कई कारण हो सकते हैं, ये तो अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल, शरीर में विटामिन बी की कमी आदि. फैटी लीवर से बचने के लिए एंटी-ऑक्‍सीडेंट से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए और शराब से दूरी बनाना चाहिए.

इन पांच चीजों का सेवन कर फैटी लीवर की समस्या से बच सकते हैंः

1. सब्जियाः

सब्जियों को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. आप अपनी डाइट में फाइबर से भरपूर सब्जियों को शामिल करें. ये न केवल फैटी लीवर बल्कि पूर शरीर को हेल्दी रखने में मदद कर सकती हैं.

fatty liver disease

आप अपनी डाइट में फाइबर से भरपूर सब्जियों को शामिल करें. 

2. आंवलाः

आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. आंवले में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण भी पाए जाते हैं. इतना ही नहीं ये लीवर को और तेजी से कार्य कराने में भी मदद कर सकता है. रोजाना कच्चे आंवले का सेवन करने से फैटी लीवर की बीमारी को कम किया जा सकता है. 

3. दलियाः

दलिया को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. फैटी लीवर से जूझ रहे लोगों के लिए दलिया का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है. इसके अलावा दलिया पेट से जुड़ी कई समस्याओं में फायदा पहुंचाने का काम कर सकता है. 

4.  मेवेः

फैटी लीवर में सूखे मेवे खाना फायदेमंद हो सकता है. मेवे पोषण के गुणों से भरपूर माने जाते हैं. जो सेहत को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. मेवे में विटामिन, मिनरल्स और फाइबर के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो फैटी लीवर से बचा सकते हैं. 

5. कॉफीः

हम में से ज्यादातर लोग अपने दिन की शूरूआत एक कप गर्म कॉफी के साथ करते हैं. फैटी लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए कॉफी का सेवन फायदेमंद हो सकता है. कॉफी लीवर में जमा होने वाले फैट को कम करने में मदद कर सकती है. इसके अलावा ये क्रॉनिक लीवर डिजीज को कम करने में मददगार हो सकती है.

डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.