
जो पुरुष 40 से ज्यादा पुश-अप कर लेते हैं उनमें हृदय रोग, दिल के दौरे और स्ट्रोक होने का खतरा कम होता है. मध्यम आयु वर्ग के पुरुष जो एक बार में 40 से ज्यादा पुश-अप कर सकते हैं, उनमें 10 से कम करने में सक्षम लोगों की तुलना में हृदय रोग की घटनाओं का 96 फीसदी कम जोखिम था. जामा नेटवर्क ओपन नामक जर्नल में प्रकाशित इस शोध को प्रकाशित किया गया है. इसमें बताया गया है कि पुश-अप करने की क्षमता का हृदय के स्वास्थ्य से सीधा संबंध होता है.
शोधकर्ताओं ने 1,104 लोगों की वर्ष 2000 से 2010 के बीच निगरानी की और उनके सेहत संबंधी डाटा एकत्र कर उसका विश्लेषण किया. इन लोगों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखते हुए इनके पुश-अप करने की क्षमता को जांचा. इस दौरान ये भी देखा कि कितने पुश-अप करने वाले व्यक्ति को हृदय रोग होने का खतरा कितना होता है.
अमेरिका स्थित हार्वर्ड टीएच चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के जस्टिन यांग कहते हैं, हमारा अध्ययन बताता है कि पुश-अप एक ऐसा तरीका है, जिससे बिना किसी खर्च के दिल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. ये बेहद आसान तरीका है, जिससे पता चल सकता है कि व्यक्ति के हृदय संबंधी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा कितना है. यांग कहते हैं कि अध्ययन के दौरान ट्रेडमिल टेस्ट की तुलना में पुशअप और हृदय संबंधी रोग में अधिक संबंध देखने को मिला. अध्ययन के मुताबिक, हमारी फिजिकल फिटनेस बताती है कि हमारे दिल का स्वास्थ्य कितना अच्छा है.
शराब पीने के बाद क्या होता है आपके दिल के साथ... !
5 बुरी आदतें जो आपको करती हैं बीमार, Healthy Heart के लिए खाने की इन आदतों को बदलें...
दिल के लिए कौन सी जड़ी बूटियां हैं अच्छी (Healing Herbs For Heart)
भारत में दिल की बीमारियों (Heart) के कारण होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हाई कॉलेस्ट्रॉल, धूम्रपान एवं आनुवंशिक कारणों से दिल की बीमारियों की संभावना बढ़ रही है. दक्षिण-पूर्वी एशियाई आबादी में आनुवंशिक रूप से दिल की बीमारियों की संभावना अधिक होती है. नई दिल्ली स्थित इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के कार्डियोलोजी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव राजपूत ने दिल को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए सात तरीके सुझाए हैं, जिसे अपनाकर आप दिल की बीमारियों से दूर रह सकते हैं. संतुलित और सेहतमंद आहार का सेवन करने से शरीर को सही पोषण मिलता है. जंक फूड में फैट, नमक और चीनी बहुत अधिक मात्रा में होती है, जो समय के साथ हमारे दिल को बीमार बना देती है. अक्सर लोग बिना सोचे समझे प्रोसेस्ड फूड का सेवन करते हैं क्योंकि उन्हें यह बहुत आसान लगता है, लेकिन इस तरह का भोजन हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है. हमारे आहार में पर्याप्त मात्रा में कैलोरीज, प्रोटीन, विटामिन, मिनरल और लो सैचुरेटेड फैट होने चाहिए.
कैसा हो नाश्ता, जो दिल को बनाए रखे दुरुस्त
यहां हैं हेल्दी हार्ट के लिए टॉप 10 हेल्दी फूड...
यहां हैं कुछ जड़ी बूटियां जिन्हें आप आहार में शामिल कर दिल को दे सकते हैं हेल्थ का तोहफा (Here are some herbs you can make part of your heart-healthy diet)
1. अश्वगंधा (Ashwagandha)
2. ब्राह्मी (Brahmi)
3. इलायची (Cardamom)
4. गुग्गल (Guggul)
5. गोटू कोला (Gotu Kola)
नोट: अपने आहार में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही आहार में बदलाव करें. (इनपुट-आईएएनएस)
एनडीटीवी फूड से और खबरों के लिए क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
- फरहान अख्तर की कथित गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने जाहिर किया जंक के लिए अपना प्यार...
- Manage High Blood Pressure: क्या हाई बीपी को ठीक करने में मददगार है दही या योगर्ट?
- Classy cocktail recipes: यहां हैं बेस्ट कॉकटेल रेसिपीज, वोदका-वाइन संग कौन-कौन से फूड आइटम बढ़ाएंगे पार्टी की शान...
- Ayurveda Diet Tips: रात के खाने में क्या खाएं और क्या नहीं, यहां जानें
- Pimple Problem? ये 2 चीजें करेंगी मुंहासे दूर, चेहरे से दाग हटाएगा ये घरेलू नुस्खा
- जानिए क्यों छिलके समेत खाना चाहिए सेब
- Winter Skin Care: सर्दियों में त्वचा को बेजान होने से रोकेंगे ये 5 नेचुरल मॉइश्चराइजर और नुस्खे
- वजन कम करने में होगा फायदा, अगर डाइट में शामिल करेंगे हलीम के बीज