Clove Health Benefits In Hindi: सर्दियों के मौसम में लौंग का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लौंग को आप मसाले के रूप में, लौंग पानी के रूप में, लौंग की चाय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. लौंग को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. भारतीय मसाले से लेकर आयुर्वेदिक औषधी तक में लौंग (Clove Health Benefits) का इस्तेमाल किया जाता है. ठंड के मौसम में लौंग के इस्तेमाल से सर्दी-खांसी जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है. असल में लौंग में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-वायरल और एनाल्जेसिक विटामिन, मिनरल्स और अन्य पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. लौंग को मुंह की बदबू और दांतों के दर्द को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं लौंग से मिलने वाले फायदे.
लौंग से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभः (Use And Health Benefits Of Clove)
1. सर्दी-खांसीः
ठंड के दिनों में सर्दी-खांसी होना एक आम समस्या है. लौंग में एंटीइंफ्लेमेटरी के गुण मौजूद होने से ये सर्दी और खांसी को कम कर सकता है. लौंग एक्सपेक्टोरेंट की तरह काम करता है, जो पूरे बलगम को मुंह से निकालकर ऊपरी श्वसन तंत्र को साफ करने में मदद कर सकता है.
2. दांत दर्दः
लौंग को दांतों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लौंग में एनाल्जेसिक गुण मौजूद होने से ये दांत के दर्द से राहत दिला सकता है. दांतों के दर्द और मसूड़ों की सूजन को कम करने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. मोटापाः
अगर आप बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो लौंग के पानी का सेवन फायदेमंद हो सकता है. लौंग में एंटी-ओबेसिटी प्रभाव होता है, जो वजन को कम करने में मदद कर सकता है.
Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं