विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2021

Chhath Arghya Time 2021: जानें सूर्य को अर्घ्य देने का समय, पूजन सामग्री और रेसिपी

Chhath Puja Arghya Time 2021: चार दिनों तक चलने वाले छठ के महापर्व का कल समापन हो जाएगा. छठ की शुरूआत नहाय-खाय के साथ होती है. फिर दूसरे दिन खरना और छठ महापर्व के तीसरे दिन यानि आज बुधवार 10 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

Chhath Arghya Time 2021:  जानें सूर्य को अर्घ्य देने का समय, पूजन सामग्री और रेसिपी
Chhath Arghya Time 2021: छठ के दौरान महिलाएं और पुरष लगभग 36 घंटे का व्रत रखते हैं.

Chhath Puja Arghya Time 2021:  चार दिनों तक चलने वाले छठ के महापर्व का कल समापन हो जाएगा. छठ की शुरूआत नहाय-खाय (Nahay Khay) के साथ होती है. फिर दूसरे दिन खरना और छठ महापर्व के तीसरे दिन यानि आज बुधवार 10 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य (Chhath Puja Arghya Time) दिया जाएगा. फिर कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य (Chhath Arghya Time 2021) देकर व्रत पूरा होगा. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी  तिथि से छठ का महापर्व शुरू हो जाता है. छठ का महापर्व पूरे देश में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व खासतौर पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रेदश और झारखंड में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. छठ (Chhath Puja 2021) के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. छठ के दौरान महिलाएं और पुरष लगभग 36 घंटे का व्रत रखते हैं. माना जाता है कि ये व्रत संतान प्राप्ति और संतान की मंगलकामना के लिए रखा जाता है. 

लौकी और केले की खीर रेसिपी (Lauki And Kele Ki Kheer Recipe)

खीर एक पॉपुलर डिश में से एक है, जिसे भारत में हर छोटे-बड़े त्योहार के मौके पर बनाया जाता है. छठ महापर्व में भी खीर का खास महत्व है. छठ पूजा में ठेकुआ और गुड़ की खीर का अलग ही महत्व है. लेकिन इसके अलावा आप और कुछ टेस्टी बनाना चाहते हैं, तो अपने घर वालों के लिए आप लौकी और केले की खीर बना सकते हैं. लौकी और केले से बनी खीर स्वाद और सेहत के गुणों से भरपूर होती है. इस रेसिपी को काफी कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है. इसको बनाने के लिए फुल फैट दूध, लौकी (छिलकर और साफ किया हुआ), केला, खोया, बादाम, चिरौंजी, काजू, ब्राउन शुगर, इलायची पाउडर, घी, केसर के रेशे आदि की आवश्यकता होती है. लौकी केले की खीर की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

vvtt3nqo

छठ महापर्व के तीसरे दिन यानि आज बुधवार 10 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. 

छठ पर सूर्य को अर्घ्य देने का समयः (Chhath Puja Arghya Time)

10 नवंबर को सूर्यास्त शाम 5 बजकर 3 मिनट पर होगा. सूर्यास्त होते ही व्रती लोग सूर्य को अर्घ्य देना शुरू करेंगे. 

11 नवंबर (उषा अर्घ्य) सूर्योदय का समय : सुबह 06:41 बजे है.  

छठ पूजा सामग्रीः (Chhath 2021 Pujan Samagri)

छठ पूजा के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जैसे, साड़ी या धोती, बांस की दो बड़ी टोकरी, बांस या पीतल का सूप, गिलास, लोटा और थाली, दूध और गंगा, एक नारियल, गन्‍ना, चावल, एक दर्जन मिट्टी के दीपक, धूपबत्‍ती, कुमकुम, बत्‍ती, पारंपरिक सिंदूर, चौकी, केले के पत्‍ते, केला, सेव, सिंघाड़ा, हल्‍दी, मूली और अदरक का पौधा, शकरकंदी और सुथनी, पान और सुपारी, शहद, मिठाई, गुड़, गेहूं और चावल का आटा आदि. 

What Is Prostate Cancer: Symptoms, Diagnosis & Treatment | क्या होता है प्रोस्‍टेट, एक्सपर्ट के जवाब

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com