Eid al-Adha 2019 Date: आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद है. पूरा देश आज ईद का जश्न मना रहा है. ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha) को मीठी ईद के ठीक 2 महीने बाद मनाया जाता है. मुस्लिम समुदाय का यह एक अहम पर्व होता है. ईद-उल-फित्र (Eid Ul Fitr) यानी मीठी ईद के बाद अगस्त महीने की 12 तारीख यानी सोमवार के दिन देशभर में मुस्लिम समुदाय और अन्य लोग भी बकरीद का त्यौहार को मना रहे हैं. इस दिन बकरे की कुर्बानी देने का रिवाज है. हर साल यह देखा जाता है कि इस साल बकरीद कब है. जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं बकरीद 2019 (Bakra Eid) में 12 अगस्त को है. लिहाजा आज ईद उल जुहा मनायी जा रही है. दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने भी कहा कि शुक्रवार को इस्लामी कलैंडर (Islamic Calendar) के आखिरी महीने का चांद नजर आ गया है और बकरीद का त्यौहार इसी के मद्देनजर 12 अगस्त को मनाया जा रहा है. बकरा ईद पर लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को फेसबुक और व्हट्एप पर मैसेज, विश और कोट्स (Bakrid Wishes, Quotes, Messages) भेजकर विश करते हैं. इसके साथ ही लोग दोस्तों से मिलने उनके घर भी जाते हैं. अगर आप भी इस दिन घर पर कुछ खास पकाना चाहते हैं, जिसे खाते ही सब आपकी तारीफ करने लगें, तो चलिए जानते हैं बकरा ईद पर आप कैसे आसानी से बना सकते हैं मटन शामी कबाब-
पढ़ें- मटन भुना गोश्त रेसिपी (Mutton Bhuna Gosht Recipe)
बकरा ईद 2019 पर दोस्तों से शेयर करें यह मैसेज, विश और कोट्स | Bakrid 2019 Wishes, Quotes, Messages
अल्लाह आपको खु़दाई की नेमतें दे,
अल्लाह आपको और खुशियां अता करे,
दुआ है हमारी आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें
ईद मुबारक
---
सुबह-सुबह हो जाओ फ्रेश
पहनों सबसे अच्छी ड्रेस
दोस्तों के साथ चलो घूमने
ईद मुबारक करो सबको जो भी आए सामने
ईद मुबारक!
Happy Bakrid 2019
ईद मुबारक
---
समंदर को किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को खुश्बू मुबारक़,
दिल को दिलदार मुबारक़,
ए मेरे दोस्त, आपको और आपके परिवार को,
ईद का बहुत बहुत मुबारक़
Happy Bakrid 2019
ईद-उल-अजहा यानी बकरीद, बकरा ईद पर कैसे बनाएं मटन शामी कबाब | Mutton Shami Kebab Recipe For Bakrid, Eid al-Adha 2019
शामी कबाब है लोकप्रिय हैदराबादी स्नैक है. यह आसानी से बनने वाली रेसिपी है जिसे मटन से तैयार किया जाता है. घर पर होने वाली पार्टियों के लिए यह बहुत बढ़िया स्नैक है, मटन शामी कबाब को एक बेहतरीन स्टार्टर है जिसे आप अपनी पसंद के अकम्पनिमेन्ट के साथ खा सकते हैं. इस लाजवाब स्टार्टर को बनाने में आपको 50 मिनट का समय लगेगा, इसे बनाने के लिए मटन, चना दाल, दालचीनी स्टिक, लौंग, तेजपत्ता और कालीमिर्च की जरूरत होती है.
Benefits of Haldi: इन आसान तरीकों से करें हल्दी का सेवन और जाने उससे जुड़े फायदे
Home Remedies For Cold: सर्दी-जुकाम से बचाव के उपाय, रसोई में ही मिलेंगे ये घरेलू नुस्खे
मटन शामी कबाब की सामग्री
500 ग्राम मटन कीमा
1/2 कप चना दाल
2 टेबल स्पून घी
1 दालचीनी स्टिक
1 जावित्री
3 लौंग
1 तेजपत्ता
2 हरी इलाइची
7 कालीमिर्च
1 बड़ी इलाइची
1/2 टी स्पून नमक
1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 कप पानी
1 प्याज
1 हरी मिर्च
1/2 लेमन
Improve Sex Life: सेक्स पावर बढ़ाएंगे ये 10 फूड, आज ही करें ट्राई...
Plant-Based Diabetes Superfoods: डाइट में करें ये बदलाव और संतुलित करें Blood Sugar Levels
मटन शामी कबाब बनाने की विधि
1. एक बाउल में 1/2 कप चना दाल को 30 मिनट के लिए भिगो दें. मटन शामी कबाब
2. प्रेशर कुकर में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें. इसमें दालचीनी स्टिक, जावित्री, लौंग, तेजपत्ता, हरी इलाइची, कालीमिर्च और बड़ी इलाइची डालें. इन्हें अच्छे से मिलाएं. मटन शामी कबाब
3. जब ये चटकने लगे तो इसमे मटन कीमा डालें. मटन शामी कबाब
4. अब इसमें नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें. मटन शामी कबाब
5. इसे अच्छे से मिलाएं और एक मिनट के लिए पकाएं.
6. इसमें भिगी हुई चने की दाल डालें और इसे अच्छे से मिलाते हुए 1 कप पानी डालें. मटन शामी कबाब
7. मटन को प्रेशर कुकर में पकाएं जब तक वो मुलायम न हो जाए. मटन शामी कबाब
8. 1-2 सीटी के बाद इसे खोलें और अच्छे से मिलाएं.
9. अगर इसमें पानी रह गया हो, तो मटन को पूरा पानी सूखने तक पकाएं. मटन शामी कबाब
10. इसे पीस लें और 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखे ताकि एक गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जाए. मटन शामी कबाब
11. इसमें प्याज़, हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाएं. मटन शामी कबाब
12. तैयार किए गए मसाले से टिक्की बना लें और 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. मटन शामी कबाब
13. एक दूसरे पैन में घी गर्म करें और कबाब को पैन में गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें. मटन शामी कबाब
14. अब इन्हें पेपर पर निकालें ताकि एक्ट्रा तेल निकल जाए और सर्व करें. मटन शामी कबाब
तो इस ईद अल अधा यानी बकरा ईद पर बनाएं यह लजीज मटन रेसिपी और हमें बताएं अपने अनुभव.
Eid ul Adha Mubarak 2019!
और खबरों और रेसिपी के लिए क्लिक करें.
Diabetes Treatments : 4 मसाले जो करेंगे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल
कैसे होती है शुगर की बीमारी? कैसे डायबिटीज कंट्रोल करेगा आंवला? पढ़ें आंवला के फायदे
Tulsi Leaves For Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में कैसे काम आती है तुलसी
Improve Sex Life: सेक्स पावर बढ़ाएंगे ये 10 फूड, आज ही करें ट्राई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं