विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2020

अर्जुन कपूर ने किया ऐसा लंच, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन! देखें Photo

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एक फिटनेस प्रेमी हैं. बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) को घर का बना खाना पसंद है और उनकी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी इसका प्रमाण है! हम सभी वजन घटाने (Weight Loss) के लिए एक आइडियल की तलाश हैं जिसकी वजन घटाने की यात्रा के बारे में जान सकें वह हैं अभिनेता अर्जुन कपूर! 

अर्जुन कपूर ने किया ऐसा लंच, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन! देखें Photo
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने घर पर शानदार लंच की झलक दिखाई!

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को घर का बना खाना पसंद है और उनकी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी इसका प्रमाण है! हम चाहे जंक फूड (junk Food) या वैश्विक व्यंजनों को कितना ही पसंद करते हों, लेकिन अंत में घर के बने भोजन पर ही नजरें आके टिकती हैं. घर का पका हुआ भोजन (Homemade Food) जो साधारण सुख हमारे लिए लाता है, वह बेमिसाल है, फिर चाहे वह चटपटी चीज हो या दाल-सब्जी (Dal-Sabzi) के साथ सादा भोजन. यह सिर्फ हम पर ही लागू नहीं होता है बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) की बड़ी हस्तियां जिन्हें हम पसंद करते हैं वह भी घर के बने खाने को काफी प्यार करते हैं. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जिन्हें आखिरी बार साल 2019 में पानीपत में देखा गया था, जब घर पर पका हुआ खाना खाने की बात आती है, तो यह भी अलग नहीं हैं.

उबले अंडों से स्वादिष्ट, हेल्दी और शानदार नाश्ता झटपट तैयार करने के 4 तरीके

Kiara Advani ने शेयर किया फेवरेट ब्रेकफास्ट मील, जो उन्हें रखता है दिनभर एनर्जेटिक!

हम सभी वजन घटाने (Weight Loss) के लिए एक आइडियल की तलाश हैं जिसकी वजन घटाने की यात्रा के बारे में जान सकें वह हैं अभिनेता अर्जुन कपूर! (Arjun Kapoor) एक्टर कई मौकों पर अलग-अलग डिशेज की फोटो या वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. ठीक ऐसा ही हाल ही में हुआ जब अभिनेता अर्जुन कपूर (Actor Arjun Kapoor) ने अपने घर पर साधारण से आराम से दोपहर के भोजन (Lunch) की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का भोजन एक नॉर्थ-इंडिया घर में बने भोजन की तरह दिख रहा था. इसमें लगभग चार भरवां पराठों के साथ दाल जैसी दिखने वाली चीज़ों से भरी कटोरी ने हमें भी हैरान कर रख दिया! उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उसी की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'दोपहर का भोजन परोसा गया'. एक नज़र देख लो:

Blood Sugar Diet: ब्लड शुगर की बीमारी में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं क्या नहीं!

o2dj0u6o

पराठों के साथ दाल का मिश्रण एक लजीज व्यंजन है. दाल न केवल एक हाई प्रोटीन से भरपूर चीज है बल्कि मसाले और तड़का के साथ पकाया जाने पर यह एक लजीज व्यंजन भी है. अर्जुन एक फिटनेस प्रेमी होने के अलावा हेल्दी खाने के शौकीन भी हैं. एक पारंपरिक भारतीय भोजन स्वस्थ संतुलन बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है.

कॉफी में ये 2 चीजें मिलाकर सुबह करें सेवन, तेजी से कम होगा वजन, घटेगी पेट की चर्बी, तेजी से वजन घटाने का है नेचुरल उपाय!

अपनी आखिरी रिलीज पानीपत के बाद, अर्जुन वर्तमान में रकुल प्रीत सिंह के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

और खबरों के लिए क्लिक करें

सुबह खाली पेट इस पौधे की पत्तियों का पिएं पानी, कई गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, ब्लड शुगर भी होगा कंट्रोल!

दिन में किस समय नहीं पीनी चाहिए कॉफी और क्यों? जानें कॉफी पीने के फायदे-नुकसान

ये पांच टिप्स वजन घटाने के साथ फूले हुए पेट को करेंगे अंदर, तेजी से घटेगा Body Fat, रहेंगे स्लिम-फिट!

डायबिटीज में कौन सा आटा खाएं? ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए ये 4 आटे हैं लाजवाब!

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इस शानदार अंदाज में दी Daughter समिशा के लिए पार्टी, सामने आईं Photos

गोखरू ब्लड शुगर कंट्रोल करने, किडनी रोगों से राहत पाने, यौन क्षमता बढ़ाने के साथ PCOS में कमाल है यह आयुर्वेदिक औषधी!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com