विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

Raw Coconut Benefits: कच्चा नारियल खाने के 8 हैरान करने वाले फायदे

Raw Coconut Health Benefits: नारियल एक ऐसा सुपरफूड है जिसे पूजा से लेकर खाने तक में इस्तेमाल किया जाता है. नारियल को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है. आयुर्वेद में नारियल को सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी माना जाता है.

Raw Coconut Benefits: कच्चा नारियल खाने के 8 हैरान करने वाले फायदे
Raw Coconut Benefits: कच्चा नारियल खाने से हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाया जा सकता है.

Benefits Of Eating Eaw Coconut:  नारियल एक ऐसा सुपरफूड है जिसे पूजा से लेकर खाने तक में इस्तेमाल किया जाता है. नारियल को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है. आयुर्वेद में नारियल को सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी माना जाता है. नारियल (Raw Coconut) को कच्चा, नारियल पानी, नारियल तेल और नारियल की गिरी से बनी रेसिपीज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. नारियल में पाए जाने वाले गुणों की बात करें तो कच्चे नारियल में कॉपर, सेलेनियम, आयरन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम और जिंक जैसे खनिज मौजूद होते हैं. इसके अलावा, इसमें हेल्‍दी फैट भी पाया जाता है. कच्चा नारियल खाने से हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाया जा सकता है. नारियल में पाए जाने वाले गुण इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कच्चे नारियल से होने वाले फायदे.

कच्चा नारियल खाने के फायदे- Kachcha Nariyal Khane Ke Fayde:

1. इम्यूनिटी-

कच्चे नारियल के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. नारियल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल तत्व पाए जाते हैं, जो संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

s861sp0g

2. मोटापा-

वजन को कम करने में मददगार है कच्चा नारियल. नारियल में मौजूद ट्राइग्लिसराइड्स तेजी से शरीर में फैट को बर्न करने और भूख को दबाने में मदद कर सकते हैं. जिससे वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. 

3. कमजोरी-

शरीर में कमजोरी यानि एनर्जी की कमी होने पर थकान महसूस होना आदि समस्या हो सकती है. कमजोरी को दूर करने के लिए आप कच्चे नारियल का सेवन कर सकते हैं. 

4. मेमोरी-

नारियल को मेमोरी (याददाश्त) बढ़ाने के लिए अच्छा माना जाता है. नारियल की गिरी में बादाम, अखरोट और मिश्री मिलाकर हर रोज खाने से मेमोरी को बूस्ट किया जा सकता है. 

5. उल्टी-

कच्चे नारियल के सेवन से मतली औत उल्टी की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है. अगर आपको मतली या उल्टी आ रही है, तो नारियल का टुकड़ा मुंह मे रखकर थोड़ी देर तक चबाने से उल्टी और मतली में राहत मिल सकती है.

bloating 620x350

6. कोलेस्ट्रॉल-

कच्चा नारियल खाने से कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिल सकती है. कच्चा नारियल या नारियल तेल से बने खाने का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

7. स्किन-

कच्‍चे नारियल में मौजूद फैट स्किन को पोषण देते हैं, इसे हाइड्रेटेड कर कोमल बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. कच्चे नारियल के सेवन से स्किन को ड्राई होने से बचा सकते हैं. 

8. पाचन-

कच्चा नारियल पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार है. इसमें पाए जाने वाले गुण खाने को तेजी से पचाने में मदद कर सकते हैं. यह पेट का स्वास्थ्य और बाउल मूवमेंट को बेहतर रखने में भी मदद कर सकता है. 

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com