विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

तस्वीरों में देखें कैसी रही युवराज सिंह और हेजल कीच की 'प्रीमियर लीग' वाली शादी

तस्वीरों में देखें कैसी रही युवराज सिंह और हेजल कीच की 'प्रीमियर लीग' वाली शादी
युवराज सिंह और हेजल कीच.
नई दिल्ली: अभिनेत्री हेजल कीच और युवराज सिंह आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और अच्छी बात यह है कि युवराज सिंह अपने फैन्स के लिए अपनी शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. युवराज और हेजल की युवराज हेजल प्रिमियर लीग वाली शादी के लिए फतेहगढ़ साहिब स्थित गुरुद्वारे को खूबसूरती से सजाया गया था.

यहां देखें हेजल और युवी की शादी की कुछ तस्वीरेंः
 
 
 
उन्होंने शादी से तुरंत पहले की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम की है जिसमें वह सेहरा बांधे नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए युवराज ने लिखा, 'अब वक्त आ गया है.'
 
 

it's time ! @hazelkeechofficial

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on


इस शादी के प्लानर शादी सागा डॉट कॉम ने शादी के जोड़े में तैयार हेजल कीच की तस्वीर इंस्टाग्राम की है. गोल्डन वर्क किए मरून लहंगे में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
 

शादी के लिए युवराज और हेजल ने कलर को-ऑर्डिनेटेड जोड़े बनवाए हैं.
 

इससे पहले युवराज ने अपनी और हेजल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं. वहीं उनके संगीत की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे जिनमें युवराज और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली डांस करते नजर आए थे.
 
 

Starting a new innings today ! Thank you for your love please bless the couple @hazelkeechofficial

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on


इससे पहले युवराज सिंह ने एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया कि उन्हें हेजल से अच्छी पार्टनर मिल ही नहीं सकती थी.



संगीत के लिए युवराज सिंह नीले रंग की वेल्वेट बंदगला शेरवानी पहनी वहीं हेजल कीच ने नीले-सफेद कॉम्बिनेशन का आउटफिट पहना था.
 

दिन में टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराने वाली भारतीय टेस्ट टीम भी युवराज के संगीत में शामिल हुई.
 
 

And the Day has arrived! Mehendi Party

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvrajsinghfc) on



टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने युवराज के संगीत में डांस भी किया.
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह की शादी, हेजल कीच, युवराज हेजल की शादी, विराट कोहली, Yuvraj Singh Wedding, Hazel Keech, Yuvraj Hazel Wedding, Virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com