नवाजुद्दीन सिद्दीकी
गहलौर (बिहार):
केतन मेहता की आगामी फिल्म ‘मांझी-द माउंटेन मैन’ में दशरथ मांझी की शीर्षक भूमिका निभा रहे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी चाहते हैं कि इस फिल्म से हर कोई दशरथ मांझी की प्रेरित करने वाली कहानी जाने।
नवाजुद्दीन, केतन और राधिका आप्टे समेत फिल्म की टीम आज मांझी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके मूल गांव गहलौर पहुंचे थे।
मांझी की पत्नी की चिकित्सा मदद के अभाव में मौत हो गई थी जिसके बाद उन्होंने अपने गांव से पास के अस्पतालों की दूरी कम करने के लिए एक पूरे पर्वत को काटकर पथ का निर्माण किया था।
मांझी का 17 अगस्त, 2007 को निधन हो गया था।
नवाजुद्दीन ने कहा कि युवाओं को उस व्यक्ति की कहानी को जानने के लिए फिल्म देखनी चाहिए जिससे अपने दृढ़ निश्चय से एक पर्वत को तोड़ दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके विचारों को सम्मानित करने और उनके गुणगान के लिए यहां जुटे हैं। हम चाहते हैं कि पूरा देश, खासकर युवा मांझी की कहानी जानें। यह कहानी अपने संदेश से हर किसी को प्रेरित करेगी।’’
इस दौरान मांझी के बेटे भागीरथ भी वहां मौजूद थे। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
नवाजुद्दीन, केतन और राधिका आप्टे समेत फिल्म की टीम आज मांझी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके मूल गांव गहलौर पहुंचे थे।
मांझी की पत्नी की चिकित्सा मदद के अभाव में मौत हो गई थी जिसके बाद उन्होंने अपने गांव से पास के अस्पतालों की दूरी कम करने के लिए एक पूरे पर्वत को काटकर पथ का निर्माण किया था।
मांझी का 17 अगस्त, 2007 को निधन हो गया था।
नवाजुद्दीन ने कहा कि युवाओं को उस व्यक्ति की कहानी को जानने के लिए फिल्म देखनी चाहिए जिससे अपने दृढ़ निश्चय से एक पर्वत को तोड़ दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके विचारों को सम्मानित करने और उनके गुणगान के लिए यहां जुटे हैं। हम चाहते हैं कि पूरा देश, खासकर युवा मांझी की कहानी जानें। यह कहानी अपने संदेश से हर किसी को प्रेरित करेगी।’’
इस दौरान मांझी के बेटे भागीरथ भी वहां मौजूद थे। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केतन मेहता, मांझी-द माउंटेन मैन, दशरथ मांझी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हिन्दी न्यूज, Ketan Mehta, Manjhi The Mountain Man, Dasrath Manjhi, Nawajuddin Siddiqui, Hindi News