विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2016

राजनीतिक या धार्मिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करूंगा : शाहरुख खान

राजनीतिक या धार्मिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करूंगा : शाहरुख खान
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (फाइल फोटो)
कोलकाता: असहिष्णुता पर टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि वह राजनीतिक या धार्मिक मामलों से जुड़े किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे।

मुंबई में पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने से जुड़े सवाल पर शाहरुख ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, किसी राजनीतिक या धार्मिक (मामलों पर) जवाब पर दुर्भाग्य से मुझे जो प्रतिक्रिया मिलती है, उसके कारण मुझे नहीं लगता कि मैं इस सवाल का जवाब दूंगा। गुलाम अली कोलकाता में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले हैं।

शाहरुख खान ने इससे पहले कहा था कि भारत में 'घोर असहिष्णुता' है। उनके इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था। बाद में उन्होंने माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि इस विवाद ने उनकी नई फिल्म 'दिलवाले' के कलेक्शन को भी प्रभावित किया। शाहरुख मुंबई पुलिस द्वारा उनका सुरक्षा कवर कम करने से संबंधित सवाल को भी टाल गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, असहिष्णुता, कोलकाता, बॉलीवुड, Shahrukh Khan, Intolerance, Kolkata, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com