'बॉलीवुड के दबंग' सलमान खान के लिए परिवार हमेशा से काफी महत्वपूर्ण रहा है, भले ही परिवार साथियों का हो... बताया गया है कि शादीशुदा नहीं होने पर भी 'फैमिली मैन' (परिवार की कद्र करने वाले) की छवि रखने वाले सलमान खान ने बुधवार को मुंबई के निकट अपने फार्महाउस पर आने वाली फिल्म 'हीरो' की प्राइवेट स्क्रीनिंग आयोजित की थी।
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज का करियर निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इसी फिल्म से शुरू होने जा रहा है, सो, फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू के अलावा इन दोनों के परिवारों को भी सलमान खान ने न्योता दिया था। आथिया के माता-पिता सुनील और माना शेट्टी और सूरज के माता-पिता आदित्य और ज़रीना वहाब के अतिरिक्त सूरज की बहन सना को भी स्क्रीनिंग पर बुलाया गया था।
स्क्रीनिंग के बाद सलमान खान (@BeingSalmanKhan) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक तस्वीर भी अपने चाहने वालों के साथ शेयर की, जिसमें वह सभी मेहमानों के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, और जिसे देखकर सलमान की पुरानी फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के पोस्टर की यादें ताज़ा हो जाती हैं।
स्क्रीनिंग के बाद सूरज पंचोली (@soorajpancholi9) ने भी ट्विटर पर ही एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी मां ज़रीना उनके 'संरक्षक' सलमान खान के गले लग रही हैं।
वैसे, हाल ही में ज़रीना ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा भी था, "मैं सिर्फ एक बात कह सकती हूं... सूरज आज जो कुछ भी है, सलमान की वजह से है... मैं सचमुच उनकी (सलमान की) एहसानमंद हूं..."
दरअसल, शुक्रवार, 11 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही 'हीरो' वर्ष 1983 में बनी सुभाष घई की इसी नाम की फिल्म का रीमेक हैं, जिसमें मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं अभिनेता जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने, सो, इस स्क्रीनिंग में सलमान ने जैकी को भी न्योता दिया था।
इन सभी के अलावा स्क्रीनिंग में सलमान की हाल ही में सुपरहिट हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक कबीर खान (@kabirkhankk) भी मौजूद थे, जिन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें 'हीरो' बेहद पसंद आई, और सूरज और आथिया भी।
जब सलमान, सूरज और कबीर ने इस स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर कीं, तो आथिया (@theathiyashetty) भला कैसे पीछे रहतीं, सो, उन्होंने भी अपने दोस्तों के साथ सेल्फी खींची, और डाल दी ट्विटर पर।
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज का करियर निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इसी फिल्म से शुरू होने जा रहा है, सो, फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू के अलावा इन दोनों के परिवारों को भी सलमान खान ने न्योता दिया था। आथिया के माता-पिता सुनील और माना शेट्टी और सूरज के माता-पिता आदित्य और ज़रीना वहाब के अतिरिक्त सूरज की बहन सना को भी स्क्रीनिंग पर बुलाया गया था।
स्क्रीनिंग के बाद सलमान खान (@BeingSalmanKhan) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक तस्वीर भी अपने चाहने वालों के साथ शेयर की, जिसमें वह सभी मेहमानों के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, और जिसे देखकर सलमान की पुरानी फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के पोस्टर की यादें ताज़ा हो जाती हैं।
Friends families, family friends hai family. pic.twitter.com/vwF0la7A4L
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 9, 2015
स्क्रीनिंग के बाद सूरज पंचोली (@soorajpancholi9) ने भी ट्विटर पर ही एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी मां ज़रीना उनके 'संरक्षक' सलमान खान के गले लग रही हैं।
Maa pic.twitter.com/B23X5IoFpQ
— Sooraj Pancholi (@soorajpancholi9) September 9, 2015
वैसे, हाल ही में ज़रीना ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा भी था, "मैं सिर्फ एक बात कह सकती हूं... सूरज आज जो कुछ भी है, सलमान की वजह से है... मैं सचमुच उनकी (सलमान की) एहसानमंद हूं..."
दरअसल, शुक्रवार, 11 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही 'हीरो' वर्ष 1983 में बनी सुभाष घई की इसी नाम की फिल्म का रीमेक हैं, जिसमें मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं अभिनेता जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने, सो, इस स्क्रीनिंग में सलमान ने जैकी को भी न्योता दिया था।
The real HERO! the legend. God has made a very few people like you. love u alot Jackie sir #1DayToGoForHero pic.twitter.com/01vKIlUBqS
— Sooraj Pancholi (@soorajpancholi9) September 10, 2015
इन सभी के अलावा स्क्रीनिंग में सलमान की हाल ही में सुपरहिट हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक कबीर खान (@kabirkhankk) भी मौजूद थे, जिन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें 'हीरो' बेहद पसंद आई, और सूरज और आथिया भी।
Really happy to see my ETT AD @Soorajpancholi9 & the lovely @theathiyashetty sizzle on screen... Loved #Hero pic.twitter.com/jwfyCSbfOV
— Kabir Khan (@kabirkhankk) September 8, 2015
जब सलमान, सूरज और कबीर ने इस स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर कीं, तो आथिया (@theathiyashetty) भला कैसे पीछे रहतीं, सो, उन्होंने भी अपने दोस्तों के साथ सेल्फी खींची, और डाल दी ट्विटर पर।
1 day to go!! Oh, the nerves. pic.twitter.com/BExNlCq3EB
— Athiya Shetty (@theathiyashetty) September 10, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, हीरो, सूरज पंचोली, आथिया शेट्टी, प्राइवेट स्क्रीनिंग, Salman Khan, Hero, Sooraj Pancholi, Athiya Shetty, Private Screening