
लखनऊ:
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उन्हें ‘वीआईपी लाउंज’ से बाहर जाने को कह दिया गया।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि अपनी फिल्म ‘बुलेट राजा’ की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आए सैफ दिल्ली जाने के लिए चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। वहां वह ‘वीआईपी लाउंज’ में जा बैठे।
उन्होंने बताया कि लाउंज में मौजूद वीआईपी अटेंडेंट ने सैफ से कहा कि उस जगह सिर्फ उन्हीं सूचीबद्ध विशिष्ट लोग ही बैठ सकते हैं, जिनकी सूची केन्द्र सरकार जारी करती है।
सूत्रों ने बताया कि इस पर सैफ ने अटेंडेंट तथा वहां मौजूद कुछ अन्य हवाई अड्डा कर्मियों से बातचीत की और वहां से बाहर निकल गए। बाद में वह जेट एयरवेज के विमान से दिल्ली चले गए।
हालांकि, सैफ और हवाई अड्डा कर्मियों के बीच बहस-मुबाहिसा होने की खबरें भी हैं, लेकिन परिसर प्रशासन ने इससे इनकार किया है।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि अपनी फिल्म ‘बुलेट राजा’ की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आए सैफ दिल्ली जाने के लिए चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। वहां वह ‘वीआईपी लाउंज’ में जा बैठे।
उन्होंने बताया कि लाउंज में मौजूद वीआईपी अटेंडेंट ने सैफ से कहा कि उस जगह सिर्फ उन्हीं सूचीबद्ध विशिष्ट लोग ही बैठ सकते हैं, जिनकी सूची केन्द्र सरकार जारी करती है।
सूत्रों ने बताया कि इस पर सैफ ने अटेंडेंट तथा वहां मौजूद कुछ अन्य हवाई अड्डा कर्मियों से बातचीत की और वहां से बाहर निकल गए। बाद में वह जेट एयरवेज के विमान से दिल्ली चले गए।
हालांकि, सैफ और हवाई अड्डा कर्मियों के बीच बहस-मुबाहिसा होने की खबरें भी हैं, लेकिन परिसर प्रशासन ने इससे इनकार किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं