विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

जब हॉलीवुड निर्देशक ने विद्या से की 'बॉन्‍ड वुमन' बनने की पेशकश

जब हॉलीवुड निर्देशक ने विद्या से की 'बॉन्‍ड वुमन' बनने की पेशकश
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन भी हॉलीवुड जा सकती हैं। विद्या हॉलीवुड में बॉन्‍ड वुमन भी बन सकती हैं। उन्‍हें यह पेशकश खुद निर्देशक अवा डु वर्ने (Ava Duvernay) ने की है।

दरअसल, मुंबई में चल रहे मामी फ़िल्म महोत्सव में अवा और विद्या एक ही जगह एक पैनल डिस्कशन में मौजूद थीं और फिल्मों में महिलाओं की भूमिका पर डिस्कशन चल रहा था। इसी बीच अवा से पूछा गया कि वो भविष्य में किस अभिनेत्री को निर्देशन देना चाहेंगी तो अवा ने कहा की 'मैं मना नहीं करूंगी बांड फ़िल्म में इदरीस अल्बा को निर्देशन देने के लिए।' ये कहते ही अवा ने फ़ौरन विद्या से कहा 'क्या तुम मेरी बॉन्‍ड वुमन बनना पसंद करोगी विद्या?'

मगर विद्या के सामने उनका वजन अक्सर खड़ा हो जाता है जो आम तौर पर दूसरी अभिनेत्रियों से ज़्यादा है। कभी-कभी विद्या के लिए उनका वज़न चिंताजनक भी बन जाता है और विद्या खुद भी इसे मानती हैं। इस डिस्कशन के दौरान जैसे ही विद्या के वज़न का ज़िक्र शुरू हुआ तो विद्या के साथ इस डिस्कशन में शामिल एक और अभिनेत्री कंगना रनौत खड़ी हो गईं।

कंगना ने फ़ौरन विद्या को याद दिलाते हुए कहा कि विद्या के बढ़े हुए वज़न की वजह से ही उनकी फ़िल्म 'द डर्टी पिक्चर' को इतना पसंद किया गया था और विद्या के उसी फिगर ने उन्हें ढेर सारा मान-सम्मान दिलाया था। साथ ही कंगना ने विद्या से कहा की 'आप हमारे लिए भारतीय सुंदरता की आइकन हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, बॉन्‍ड वुमन, हॉलीवुड, निर्देशक अवा डु वर्ने, मामी फ़िल्म महोत्सव, Vidya Bala, Vidya Balan Bond Woman, Hollywood, Ava Duvernay MAMI, MAMI Film Festival
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com