कुछ ही दिन पहले इंस्टाग्राम पर आई हैं सुष्मिता सेन
नई दिल्ली:
कौन कहता है कि 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वालीं सुष्मिता सेन का जादू थम गया है? वह आजकल कम दिखती हैं लेकिन यह तो सुष्मिता की अदा है.. वह रेलमपेल की तरह कभी दिखीं भी नहीं। उनका अंदाज हमेशा ही निराला रहा है, उनकी सोच भी और जिन गतिविधियों में वह संलग्न रहीं, वह भी अलहदा दिखी है। 24 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर आई हैं। तब से अब तक उनकी 8 पोस्ट आ चुकी हैं लेकिन सब की सब हैं हिट!
छह हजार से ज्यादा उनके फॉलोअर्स हो चुके हैं जो लगातार उनके वीडियोज़ व फोटोज़ पर कमेंट करते देखे जा सकते हैं। इन तस्वीरों और हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो से उनका जुदा लेकिन आकर्षक अंदाज साफ दिखता है।
यह है वह कोलाज जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर आने के बाद पोस्ट किया :
सुष्मिता की आखिरी पोस्ट यह छोटा सा वीडियो है :
इससे पहले उन्होंने डाली यह तस्वीर, जिसके कैप्शन में वह कहती हैं- यादगार फोटोशूट...
बिना मेकअप की यह तस्वीर...
उन्होंने अपनी दोनों बेटियों- रेनी सेन और अलीसा सेन- का गाना गाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया :
छह हजार से ज्यादा उनके फॉलोअर्स हो चुके हैं जो लगातार उनके वीडियोज़ व फोटोज़ पर कमेंट करते देखे जा सकते हैं। इन तस्वीरों और हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो से उनका जुदा लेकिन आकर्षक अंदाज साफ दिखता है।
यह है वह कोलाज जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर आने के बाद पोस्ट किया :
सुष्मिता की आखिरी पोस्ट यह छोटा सा वीडियो है :
इससे पहले उन्होंने डाली यह तस्वीर, जिसके कैप्शन में वह कहती हैं- यादगार फोटोशूट...
बिना मेकअप की यह तस्वीर...
उन्होंने अपनी दोनों बेटियों- रेनी सेन और अलीसा सेन- का गाना गाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shushmita Sen, Miss Universe, Instagram, इंस्टाग्राम, मिस यूनिवर्स, सुष्मिता सेन, फोटोशूट, Photoshoot