अनुपम खेर (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले पर बनी अमेरिकी बायोग्राफिकल फिल्म को प्रेरक और शानदार बताया है। गौरतलब है कि यह फिल्म पेले और उनके पिता के संबंधों पर आधारित है। इसका नाम 'पेले : बर्थ ऑफ ए लेजेंड' है। फिल्म 5 मई, 2016 को रिलीज हुई है।
यह फिल्म पेले के बचपन और फुटबॉल के शुरुआती सफर को बखूबी दर्शाती है। इसका संगीत एआर रहमान ने दिया है। रहमान के कर्णप्रिय संगीत पर भी अनुपम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर ऑस्कर विजेता संगीतकार रहमान की भी प्रशंसा की है।
खेर ने लिखा, "विमान में 'पेले' देखी। शानदार और प्रेरणादायक फिल्म। फिल्म की सबसे खास बात हमारे एआर रहमान का संगीत है।"
फिल्म का सह-निर्देशन जेफ जिंबालिस्ट और माइकल जिंबालिस्ट ने किया है। फिल्म के कलाकारों में केविन डे पॉला, विंसेंट डी ओनोफ्रियो, रोड्रिगो सैंटोरा, डिएगो बोनेटा और कोल्म मीने हैं।
यह फिल्म पेले के बचपन और फुटबॉल के शुरुआती सफर को बखूबी दर्शाती है। इसका संगीत एआर रहमान ने दिया है। रहमान के कर्णप्रिय संगीत पर भी अनुपम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर ऑस्कर विजेता संगीतकार रहमान की भी प्रशंसा की है।
खेर ने लिखा, "विमान में 'पेले' देखी। शानदार और प्रेरणादायक फिल्म। फिल्म की सबसे खास बात हमारे एआर रहमान का संगीत है।"
Watched Pele in d flight. Brilliant, moving & inspirational. Highlight of d movie was music by our own @arrahman.:) pic.twitter.com/Rm1rInrzqh
— Anupam Kher (@AnupamPkher) 19 जुलाई 2016
फिल्म का सह-निर्देशन जेफ जिंबालिस्ट और माइकल जिंबालिस्ट ने किया है। फिल्म के कलाकारों में केविन डे पॉला, विंसेंट डी ओनोफ्रियो, रोड्रिगो सैंटोरा, डिएगो बोनेटा और कोल्म मीने हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनुपम खेर, पेले, पेले पर फिल्म, पेले : बर्थ ऑफ ए लेजेंड, बॉलीवुड, फुटबॉल, Anupam Kher, Pele, Film On Pele, Pele : Birth Of A Legend, Bollywood, Football