विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2013

कमल हासन को 'विश्वरूपम' से घंटेभर के अंश कम करने को कहा गया : सूत्र

चेन्नई: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्मकार कमल हासन को उनकी फिल्म 'विश्वरूपम' में से कम से कम एक घंटे के अंशों को हटाने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि फिलहाल वह इसपर सहमत नहीं हैं।

इससे पहले, मद्रास हाईकोर्ट ने निर्देशक-अभिनेता कमल हासन की मेगा-बजट फिल्म 'विश्वरूपम' के प्रदर्शन पर फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया, और कमल हासन को सलाह दी कि वह सरकार से बात करके मसले का 'शांतिपूर्ण समाधान' निकालने की कोशिश करें।

अदालत की राय में यह मामला देश की एकता से जुड़ा है और इस पर संजीदगी से विचार करने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि 'विश्वरूपम' को तमिलनाडु सरकार ने मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध किए जाने के चलते 'साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने' के उद्देश्य से प्रतिबंधित कर दिया था। मुस्लिम संगठनों को इस फिल्म में मुस्लिम किरदारों के चित्रण का तरीका उचित नहीं लगा था। उधर, कमल हासन द्वारा इस प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने शनिवार को फिल्म देखी थी, और फैसला सोमवार को सुनाने की बात कही थी, लेकिन अब कमल हासन को बातचीत के जरिये मसले का 'शांतिपूर्ण हल' निकालने की सलाह दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्वरूपम, कमल हासन, मद्रास हाईकोर्ट, Kamal Haasan, Vishwaroopam, Madras High Court