विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

रणवीर ने बताया, पाक एक्‍टर फवाद खान को देख महिला फैंस कैसे रिएक्‍ट करती हैं, देखे वीडियो..

रणवीर ने बताया, पाक एक्‍टर फवाद खान को देख महिला फैंस कैसे रिएक्‍ट करती हैं, देखे वीडियो..
वीडियो को फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है।
पाकिस्‍तान की 'युवा सनसनी' फवाद आलम की बॉलीवुड में 'फैन फालोइंग' लगातार बढ़ती जा रही हैं। इन फैंस में बड़ी संख्‍या में युवतियां शामिल हैं। फवाद की मौजूदगी महिलाओं के दिल पर क्‍या असर दिखाती हैं, इससे संबंधित स्‍पेन के मैड्रिड में आइफा (IIFA) अवार्ड का एक वीडियो वायल हुआ है।

खास बात यह है कि इस वीडियो में फवाद खुद हिस्‍सा है जबकि केंद्रीय भूमिका में 'बाजीराव मस्तानी' के हीरो रणवीर सिंह है। फवाद की निगाहों का केंद्र बनने के बाद युवतियां किस तरह का व्यवहार करती है, वीडियो में रणवीर ने मिमिक्री के जरिये यह बताने की कोशिश की है। वीडियो इतना शानदार बन पड़ा है कि दो दिन में ही करीब 10 लाख लोग इसे देख चुके हैं।

मिमिक्री के मामले में रणवीर का 'सेंस ऑफ ह्यमूर' गजब का है। पिछले सप्‍ताह आइफा के इस इवेंट के दौरान सर्पोटिंग रोल में करण जोहर थे, जिन्होंने फवाद खान के इस म्यूजिकल इवेंट की सह मेजबानी की। रणवीर की इस ठिठोली के आगे ठगे से रह गए फवाद ने यह वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। आप भी देखें ...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फवाद खान, वीडियो वायरल, मैड्रिड, Iifa Awards, रणवीर सिंह, Fawad Khan, Video Viral, Madrid, Ranveer Singh, आइफा अवार्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com