रणवीर ने स्वीकार किया है कि दीपिका उनके लिए खास हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई:
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है, लेकिन वे हॉलीवुड सितारे विन डीजल को उनकी चोरी-छिपे चल रही डेटिंग का खुलासा करने से नहीं रोक पाए. विन डीजल पहली बार भारत के दौरे पर आए थे.
डीजल यहां अपनी फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के प्रमोशन के लिए दो दिवसिय दौरे पर आए थे, फिल्म में दीपिका भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. एक साक्षात्कार के दौरान डीजल ने कहा कि दीपिका के 'ब्यायफ्रेंड' रणवीर ने उनकी बहुत ही प्यारी तारीफ की.
डीजल ने डिजिटल शो फिल्म कॉरपोरेशन को दिए साक्षात्कार में (जिसकी होस्ट फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा थीं) कहा, "जिन्दगी का अनुभव आपको कई बहुमूल्य चीजें देती हैं. यह तो काफी हास्यास्पद था. अभी पिछली रात, रणवीर, उनके ब्यायफ्रेंड, ने मेरी बहुत ही प्यारे तरीके से तारीफ की. उन्होंने कहा कि आपकी बॉडी बेमिसाल है. हालांकि उन्होंने बेमिसाल शब्द का प्रयोग नहीं किया था. उन्होने कहा कि आपका शरीर एक तीसरे व्यक्ति के नजरिए से इतना श्रेष्ठ और प्रभावशाली है. क्योंकि जितने प्रभावशाली तरीके से आप घूमते हैं और जिस तरीके से आप खड़े होते हैं, वह शब्दों और वाक्यों से कहीं ज्यादा असर करता है. और मैं इसका कारण बताता हूं कि यह एक अमेरिकी शहर में बाउंसर रहने के कारण है."
दीपिका और रणवीर के रिश्तों के बारे में लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं, लेकिन दोनों से अब तक केवल इतना ही कहा है कि वे एक दूसरे के लिए बहुत ही खास हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डीजल यहां अपनी फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के प्रमोशन के लिए दो दिवसिय दौरे पर आए थे, फिल्म में दीपिका भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. एक साक्षात्कार के दौरान डीजल ने कहा कि दीपिका के 'ब्यायफ्रेंड' रणवीर ने उनकी बहुत ही प्यारी तारीफ की.
डीजल ने डिजिटल शो फिल्म कॉरपोरेशन को दिए साक्षात्कार में (जिसकी होस्ट फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा थीं) कहा, "जिन्दगी का अनुभव आपको कई बहुमूल्य चीजें देती हैं. यह तो काफी हास्यास्पद था. अभी पिछली रात, रणवीर, उनके ब्यायफ्रेंड, ने मेरी बहुत ही प्यारे तरीके से तारीफ की. उन्होंने कहा कि आपकी बॉडी बेमिसाल है. हालांकि उन्होंने बेमिसाल शब्द का प्रयोग नहीं किया था. उन्होने कहा कि आपका शरीर एक तीसरे व्यक्ति के नजरिए से इतना श्रेष्ठ और प्रभावशाली है. क्योंकि जितने प्रभावशाली तरीके से आप घूमते हैं और जिस तरीके से आप खड़े होते हैं, वह शब्दों और वाक्यों से कहीं ज्यादा असर करता है. और मैं इसका कारण बताता हूं कि यह एक अमेरिकी शहर में बाउंसर रहने के कारण है."
दीपिका और रणवीर के रिश्तों के बारे में लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं, लेकिन दोनों से अब तक केवल इतना ही कहा है कि वे एक दूसरे के लिए बहुत ही खास हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विन डीजल, Xxx : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज, Ranveer Singh, Deepika Padukone, Vin Diesel, XXx - The Return Of Xander Cage