विद्या बालन (फाइल फोटो)
मुंबई:
सन 1951 में रिलीज़ हुई फिल्म 'अलबेला' का गाना 'शोला जो भड़के दिल मेरा धड़के' विद्या बालन पर फिल्माया जाएगा। 'अलबेला' में गीता बाली पर फिल्माया गया यह गाना आज भी लोकप्रिय है।
दरअसल मराठी में बन रही फिल्म 'अलबेला' में विद्या बालन भूमिका निभा रही हैं गीता दत्त की। यह फिल्म बायोपिक है, उस दौर के अभिनेता और फिल्मकार भगवान दादा की, जिसमें भगवान दादा की जिंदगी परदे पर उतारी जाएगी।
नई 'अलबेला' में दिखेगा भगवान दादा का स्ट्रगल
इस फिल्म में पुरानी 'अलबेला' के 2 गाने डाले जा रहे हैं जिसमें 'शोला जो भड़के' के अलावा एक अन्य गीत 'भोली सूरत दिल के खोटे, नाम बड़े और दर्शन छोटे' शामिल है। तीन दिन की रिहर्सल के बाद विद्या ने गाना 'भोली सूरत दिल के खोटे' को शूट किया जिसमें विद्या का रेट्रो लुक तैयार किया गया है। नई 'अलबेला' में इंटरवल के बाद भगवन दादा के उस स्ट्रगल और जद्दोजेहद को दिखाया जाएगा जो वह पुरानी 'अलबेला' के इन दोनों गानों को शूट करने के दौरान कर रहे थे। इसीलिए इस 'अलबेला' में इन दोनों गानों को डाला गया है।
दरअसल मराठी में बन रही फिल्म 'अलबेला' में विद्या बालन भूमिका निभा रही हैं गीता दत्त की। यह फिल्म बायोपिक है, उस दौर के अभिनेता और फिल्मकार भगवान दादा की, जिसमें भगवान दादा की जिंदगी परदे पर उतारी जाएगी।
नई 'अलबेला' में दिखेगा भगवान दादा का स्ट्रगल
इस फिल्म में पुरानी 'अलबेला' के 2 गाने डाले जा रहे हैं जिसमें 'शोला जो भड़के' के अलावा एक अन्य गीत 'भोली सूरत दिल के खोटे, नाम बड़े और दर्शन छोटे' शामिल है। तीन दिन की रिहर्सल के बाद विद्या ने गाना 'भोली सूरत दिल के खोटे' को शूट किया जिसमें विद्या का रेट्रो लुक तैयार किया गया है। नई 'अलबेला' में इंटरवल के बाद भगवन दादा के उस स्ट्रगल और जद्दोजेहद को दिखाया जाएगा जो वह पुरानी 'अलबेला' के इन दोनों गानों को शूट करने के दौरान कर रहे थे। इसीलिए इस 'अलबेला' में इन दोनों गानों को डाला गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विद्या बालन, गीता बाली, भगवान दादा, 1951 की फिल्म अलबेला, शोला जो भड़के, Vidhya Balan, Geeta Bali, Bhagwan Dada, 1951 Film Albela, Shola Jo Bhadke