विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

महेश भट्ट की फिल्म में बेगम जान बनेंगी विद्या बालन

महेश भट्ट की फिल्म में बेगम जान बनेंगी विद्या बालन
विद्या बालन (फाइल फोटो)
मुंबई: फ़िल्मकार महेश भट्ट एक बंगाली फ़िल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं जिसमें विद्या बालन बेगम जान की भूमिका निभाएंगी। फ़िल्म का नाम भी 'बेगम जान' ही होगा।

महेश भट्ट ने मीडिया को बताया की वो रिजित मुखर्जी की फ़िल्म 'राजकहिनी' का हिंदी रीमेक 'बेगम जान' बना रहे हैं जिसमें विद्या बालन निभाएंगी बेगम जान की भूमिका। ये भूमिका एक वैश्यालय की मालकिन की है जिसका नाम था बेगम जान। महेश भट्ट ने ये भी कहा की वो इस बंगला फ़िल्म से बहुत प्रभावित हुवे हैं क्योंकि इसकी कहानी दिल को छूने वाली है।

फ़िल्म की कहानी 1947 के बंगाल की एक वैश्यालय की है जिसमें 11 वेश्याएं रहती थी। 1947 में हुए हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद उनका कोठा आधा हिंदुस्तान में रह जाता है और आधा पाकिस्तान में चला जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, महेश भट्ट, बेगम जान, बंगाली फिल्म, वैश्यालय, Vidya Balan, Bengali Film Remake, Begum Jaan, Mahesh Bhatt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com